अमित भारद्वाज/आगरा: आगरा (Agra) में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जांच के अनुपात में संक्रमण दर लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में यह दर अब 12 फीसदी से भी अधिक पहुंच गई है. तीन दिन पहले ही यह दर 10.9 प्रतिशत थी. शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड अस्पतालों (Covid Hospitals) की संख्या बढ़ाई जा रही है. आगरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 नए कोविड- हॉस्पिटल बनाए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

16 नए हॉस्पिटलों की लिस्ट जारी


कोरोना के लगातार बढ़ रहे ग्राफ को लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने ये फैसला लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने 16 नए हॉस्पिटलों की लिस्ट जारी की है. अब शहर के 34 हॉस्पिटलों में कोविड का इलाज हो सकेगा. 139 वेंटिलेटर, 477 आईसीयू बेड, 723 बेड विकसित किए गए है. प्राइवेट अस्पतालों में कुल बेड की संख्या 12 सौ तक पहुंच गई है. एसएन और जिला अस्पताल सहित अभी तक कुल 18 कोविड- अस्पताल बने थे. मंगलम हॉस्पिटल, देवा आरती ट्रामा सेंटर, चौहान हॉस्पिटल, जीवन ज्योति मां भगवती शेखर हॉस्पिटल धनौली आदि नए हॉस्पिटल बनाए गए हैं.


कोविड-19 के 546 नए मामले
आगरा में गुरुवार को कोविड-19 के 546 नए मामले सामने आए हैं. इन मामलों के साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 15,602 हो गयी है. प्रशासन की तरफ से यह जानकारी दी गई. जनपद में अब तक 11648 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3746 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिलाधिकारी के मुताबिक, अब तक 703548 लोगों के सैंपल जांच के लिये जा चुके हैं.


WATCH LIVE TV