आगरा में बारात चढ़त के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से तीन लोगों की मौत, रास्ते में लटक रहा था `मौत का तार`
Agra News : आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र की घटना. सूचना पर मौके पर तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिया है.
Agra News : यूपी के आगरा में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां खेरागढ़ थाना क्षेत्र के सालेहनगर गांव में बारात चढ़ाई के दौरान डीजे में करंट उतरने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक बैंड वाला झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते इतना बड़ा हादसा हो गया. 11 हजार केवी की लाइन के तार नीचे लटक रहा था, बिजली विभाग ने ध्यान नहीं दिया.
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल, सालेनगर गांव में अतर सिंह के यहां आगरा सिंकदरा से बारात आई थी. शादी समारोह में दूधादारी का सूर्या बैंड पहुंचा था. सालेनगर स्कूल के पास बारात स्थल से पहले ही कर्मचारी बैंड बजाने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक हाई टेंशन लाइन से करंट उतर आया. करंट की चपेट में आने से बैंड बजाने वाले चार लोग झुलस गए.
आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
करंट लगते ही बारात में हड़कंप मच गया. इसके बाद गांव वालों ने चारों को पास के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
इनकी हुई मौत
एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान संतोष कुमार, रामस्वरूप निवासी सालेहनगर, पदम सिंह पुत्र सामंताराम निवासी भिलावली और अचंल सिंह पुत्र धमेन्द्र बरबर के रूप में हुई है. वहीं, सचिन पुत्र भोला निवासी भिलावली का इलाज चल रहा है.
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
घायल सचिन ने बताया कि बैंड को घुमाते समय करंट गया था. वहीं, एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि खतौनी के आधार पर शासन व बिजली विभाग से पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दिलाई जाएगी. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा भी किया. लोगों का कहना था कि हाई टेंशन लाइन का तार नीचे लटक रहा था, लेकिन बिजली विभाग ने ध्यान नहीं दिया.