Aryan Arora Attack Case: बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके आगरा के युवा कलाकार आर्यन अरोड़ा पर जानलेवा हमला हुआ. जानकारी के मुताबिक, आर्यन का क्रिकेट अकेडमी में गाड़ी हटाने को लेकर केयर टेकर से विवाद हुआ था. इसी दौरान आरोपी ने उसके सिर पर स्टंप से हमला कर दिया. जिससे एक्टर के सिर पर चोट आ गई. आर्यन की हालत नाजुक बताई जा रही है. उनका कमला नगर स्थित एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला? 
एक्टर आर्यन अरोड़ा ताजनगरी के दयालबाग के रहने वाले हैं. घटना शनिवार शाम 4 बजे की है. आर्यन के पिता मधुकर अरोड़ा के मुताबिक, आर्यन अपने दोस्तों के साथ खासपुरा सिकंदरपुर गांव में स्थित ढिल्लन क्रिकेट अकेडमी गया था. वहां आर्यन की अकेडमी के केयर टेकर श्रीकृष्ण से कार हटाने को लेकर नोंकझोक हो गई थी. धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया, जिसपर केयर टेकर ने आर्यन के सिर पर स्टंप मार दिया. जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. वहीं घटना को अंजाम देकर केयर टेकर फरार हो गया. मौके पर मौजूद आर्यन के दोस्तों ने किसी तरह उसे कमला नगर स्थित रश्मि मेडिकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इसके साथ ही परिजनों को सूचना दी. 


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन के सिर में 12 टांके लगे हैं. उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. सीटी स्कैन के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. इस मामले में थाना न्यू आगरा प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर धारा 307, 323, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी फरार है. उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं.


छुट्टियों में आए थे आगरा 
आर्यन अपनी मां के साथ मुंबई शिफ्ट हो चुके हैं. वहीं पढ़ाई करते हैं. छुट्टियों में वे अपने घर आगरा आए थे. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा समेत कई कलाकारों के साथ काम किया था. फिल्मी करियर की शुरुआत जबरिया जोड़ी से की थी. आर्यन ने राधे, गुंजन सक्सेना जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ब्रोकन बट ब्यूटी फुल, आउट आफ लव, सुल्तान ऑफ दिल्ली जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है. हीरो साइकिल, मैगी, डिटॉल, विराट कोहली के साथ टू यम, हॉट स्टार, नॉर सूप सहित 32 से ज्यादा विज्ञापन में काम कर चुके हैं.


New Year 2024 Weather: घने कोहरे और बारिश के साये में आएगा नया साल, पढ़ लें मौसम विभाग का 2 दिन का रेड अलर्ट