Agra News: दो बच्चों की मां से इश्क करना पड़ गया भारी, पति ने बेल्टों से उतारा प्यार का भूत
उत्तर प्रदेश के आगरा से अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है, जहां एक युवक को दो बच्चो की मां से प्यार करना काफी भारी पड़ गया. मौके पर महिला के पति ने युवक को रंगे हाथ महिला से मिलते हुए पकड़ लिया और पूरे गांव के सामने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
सैय्यद शकील/आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है, जहां एक युवक को दो बच्चो की मां से प्यार करना काफी भारी पड़ गया. मौके पर महिला के पति ने युवक को रंगे हाथ महिला से मिलते हुए पकड़ लिया और पूरे गांव के सामने उसकी जमकर पिटाई कर दी. युवक की पिटाई की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
यह है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना खंदौली क्षेत्र के में एक युवक को दो बच्चो की मां से प्यार करना बहुत भारी पड़ गया. मिली जानकारी के मुताबिक आशिक अपने दो दोस्तों के साथ शादीशुदा महिला से मिलने आया था. तभी महिला के पति को इस बात की जानकारी लग गई. पति ने दोनों को मिलते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद महिला के पत्नी ने युवक की ग्रामीणों के सामने ही युवक की बेल्टों से जमकर पिटाई कर दी.
पिटाई का वीडियो वायरल
शादी शुदा और दो बच्चों की मां से मिलने पहुंचे युवक की महिला के पति ने बेल्टों से जमकर धुनाई कर दी. इस पूरे मामले की वीडियो आस पास के लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. स्थानिय लोगों की जानकारी के मुताबिक महिला और युवक की पहले से ही कुछ बातें चल रही थी और महिला ने ही युवक को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था.
WATCH: आसमान से दिखा नोएडा के कई सेक्टर में बाढ़ का विकराल रूप, डरा रहा है वीडियो