मनीष गुप्‍ता/आगरा : पीसीएस जे 2022 में आगरा के भाई-बहन का भी चयन हुआ है. दोनों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली है. बहन शैलजा ने 51वीं रैंक तो वहीं भाई सुधांशू ने 276 रैंक हासिल किया है. बहन-भाई की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है. शैलजा और सुधांशू के पिता आरबी सिंह मौर्य भी सेवानिवृत्‍त न्‍यायाधीश हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़े भाई भदोही में जज 
खंदौली के नगला अर्जुन की रहने वाली शैलजा के बड़े भाई अर्जित सिंह भदोही में सिविल जज हैं. पिता आरबी सिंह ने बताया कि शैलजा और सुधांशु ने सेल्फी स्टडी कर यह मुकाम हासिल किया है. पिता ने बताया कि 25 वर्षीय शैलजा ने साल 2021 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से बीएएलएलबी और साल 2022 में एलएलएम किया था. शैलजा गोडल मेडलिस्‍ट भी रह चुकी हैं. 


कड़ी मेहनत की बदौलत मिली सफलता 
वहीं, 22 वर्षीय सुधांशु ने साल 2022 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से ही बीएएलएलबी किया है. सुधांशू की स्कूलिंग बाराबंकी में हुई है. पहले प्रयास में ही दोनों ने पीसीएस जे परीक्षा में सफलता हासिल की है. सेवानिवृत्त न्यायाधीश आरबी सिंह मौर्य ने बताया कि बेटी और बेटे ने सफलता के लिए कड़ी मेहनत की थी. 


Watch: कहासुनी में युवक पर कैंची से ताबड़तोड़ वार, तड़प-तड़प कर हुई मौत, वीडियो देखकर घबरा जाएगा दिल