Indian Army indigenous parachutes: देश की सुरक्षा को लेकर भारतीय सेना हमेशा तत्पर है, इस ओर बेहतर से बेहतर कदम उठाती रहती है. इसी कड़ी में सेना ऐसे खास पैराशूट से जल्द ही लैस की जाएगी जो 9.5 टन वजन तक का भारी सामान जमीन पर आसानी से उतार पाने में सक्षम होंगे. ध्यान देने वाला बात है कि उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट स्टैब्लिशमेंट एडीआरडीई के साथ ही कानपुर की ग्लाइडर इंडिया लिमिटेड (जीआईएल) ने इस शानदार पैराशूट को मिलकर विकसित किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामरिक क्षमताओं को मजबूती 
पी-7 नाम के इन पैराशूट का इस्तेमाल दुर्गम सीमाई इलाकों में किया जाएगा. युद्ध के समय हल्की तोप से लेकर फील्ड गन, जीप और छोटी गाड़ियों को पहुंचाने के काम में भी इन पैराशूट का इस्तेमाल किया जाएगा. इन पैराशूट की 146 यूनिट खरीदने का सेना ने ऑर्डर कर दिया है. आईएल-76 विमान के माध्यम से युद्ध सामग्री पहुंचाने में इसका इस्तेमाल किया जाएगा. वर्तमान में, जीप जैसी बड़ी चीजों को अलग-अलग पार्ट्स में लेकर जाना होता है पर इन नए पैराशूट से पूरी की पूरी गाड़ी उतारी जा सकेगी.सेना की सामरिक क्षमताओं को इससे अधिक से अधिक मजबूती मिल पाएगी. इस पैराशूट का अधिकतम 4,000 मीटर की ऊंचाई से सामान जमीन पर उतारने के लिए पी-7 पैराशूट को इस्तेमाल किया जा सकता है


दूसरा सबसे शक्तिशाली पैराशूट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में संकेत दिए हैं कि ये पैराशूट पूरी तरह से भारत में बनाए गए हैं. 9.5 टन वजन को उठाने और उतारने की क्षमता वाले ये पैराशूट दुनिया में दूसरा सबसे शक्तिशाली सैन्य पैराशूट है. फ्रांस की कंपनी एयरबोर्न ने गीगाफ्लाई पैराशूट विकसित किया है जो पहले स्थान पर है. इसकी क्षमता 19.05 टन वजन उठाने ले जाने की क्षमता है. 


परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका
पैराशूट पी-7 का सफल परीक्षण हो चुका है और इसके लिए अंतिम मंजूरी के लिए डायरेक्टर जनरल क्वालिटी एश्योरेंस डीजीक्यूए को भेज दिया गया है. मंजूरी मिलते ही सेना में इसे जोड़ लिया जाएगा. सेना ने इन परीक्षणों को देखा व पैराशूट को उपयुक्त पाया है.


और पढ़ें - कौन हैं गाजियाबाद की एसीपी लिपि नगाइच, 23 साल में आईपीएस बन सच कर दी ज्योतिषी की भविष्यवाणी


और पढ़ें - कौन हैं फरियादी से माफी मांगने वाले IPS नीरज जादौन, पिता की हुई हत्या, IIT इंजीनियर की 22 लाख की नौकरी छोड़ पहनी खाकी


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Agra News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!