Agra News: कैंट से कालिंदी विहार तक... आगरा मेट्रो के 15 किमी का दूसरा कॉरिडोर, बनेंगे 14 स्टेशन
Agra Metro News: आगरा मेट्रो को लेकर एक और अच्छी खबर है. आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर का काम शुरू कर दिया गया है. यह कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा जिसमें 14 एलिवेटिड स्टेशन होंगे.
Agra News: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है. योजना के अनुसार, पहला और दूसरा कॉरिडोर वर्ष 2027 तक पूरा होना है. दूसरे कॉरिडोर के लिए गुरु का ताल से सिकंदरा तक हाईवे के बीच 8 मीटर चौड़ाई में बैरिकेडिंग की जाएगी. ट्रैफिक जाम की स्थिति में रेलिंग हटाकर वाहनों को सर्विस रोड से गुजारा जाएगा, जिसके लिए यातायात पुलिस जल्द ही ट्रैफिक प्लान तैयार करेगी.
दूसरे कॉरिडोर की खासियतें
प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय के अनुसार, दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा. इसकी कुल लंबाई करीब 15 किमी होगी. यह पूरा ट्रैक एलिवेटेड होगा और इसमें 14 स्टेशन शामिल होंगे. सदर क्षेत्र में मिट्टी की जांच के बाद पाइलिंग का काम शुरू कर दिया गया है, जिसकी गहराई 27 मीटर है. इन पाइल्स पर पिलर बनाए जाएंगे, और 14 स्टेशनों का निर्माण तय समय तक पूरा कर लिया जाएगा.
जाम के समाधान के लिए विशेष योजना
यूपीएमआरसी, यातायात पुलिस, और एनएचएआई ने संयुक्त सर्वे के बाद निर्णय लिया है कि हाईवे के दोनों ओर डिवाइडर से 4-4 मीटर पर बैरिकेडिंग होगी. इससे दोनों ओर की एक-एक लेन बंद हो जाएगी. जाम की स्थिति में सर्विस रोड को हाईवे से जोड़ने के लिए रेलिंग हटाई जाएगी. जनवरी में बैरिकेडिंग का काम शुरू किया जाएगा.
खंभे और एफओबी का नया निर्माण
एनएचएआई के घटना प्रबंधक आवेश खान ने बताया कि निर्माण से पहले पूरे ट्रैक की वीडियोग्राफी की गई है. खंभे, फुटओवर ब्रिज और डिवाइडर जैसे ढांचों को तोड़ने के बाद दोबारा बनाने की जिम्मेदारी यूपीएमआरसी की होगी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Agra Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी देखें : नए साल में ताजमहल में लगेगा महामेला, ताज महोत्सव में 13 दिन जुटेंगे देसी-विदेशी सैलानी