Agra News: आगरा में एक प्रेमी ने गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या करने का प्रयास किया. युवक ने मरने से पहले अपनी जान देने की वजह को बताने के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाकर विषाक्त पदार्थ पी लिया. लेकिन पुलिस की तत्परता से उसकी जान बचाई जा सकी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने आईडी सेल की मदद से पता लगाया लोकेशन 
घटना आगरा के थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के सती नगर की है. शुक्रवार तड़के 3:30 बजे पुलिस आयुक्त की मीडिया सेल को इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी मिली. पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए बीट पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया. पुलिस ने आईडी के माध्यम से युवक की लोकेशन का पता लगाया और सती नगर में उसके घर तक पहुंचे.


दरवाजा तोड़कर अंदर गई पुलिस 
पुलिसकर्मियों ने युवक के घर का दरवाजा तोड़ा और उसे बेहोशी की हालत में पाया। युवक ने मच्छर मारने वाला केमिकल पी लिया था। उसे तत्परता से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी जान बचाई जा सकी. इस कार्यवाही में सिपाही दुर्गाशंकर और मनोज की अहम भूमिका रही.


इस घटना ने सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा बटोरी और पुलिस विभाग ने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया. पुलिस ने कहा कि यह घटना मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की महत्वपूर्ण मिसाल पेश करती है.


इसे भी पढे़: Firozabad Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, बस-कैंटर की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत, मुंडन कराकर लौट रहा था परिवार


इसे भी पढे़: इस साल बारिश के मौसम में टपकने लगी थी ताजमहल की छत, अब वजह आई सामने, जानें क्या हुआ था


डिस्क्लेमर
हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्‍पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.