Agra News: यूपी के आगरा के डॉ. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर से पूर्व रक्षा मंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की फोटो पुरा छात्र सूची से हटाने दिया गया. जिसके बाद  शुक्रवार को विवाद खड़ा हो गया. इस मुद्दे पर सपा छात्र सभा और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने खंदारी कैंपस स्थित कुलपति आवास का घेराव किया और प्रदर्शन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपिता और धरतीपुत्र का अपमान
प्रदर्शनकारियों ने विवि प्रशासन पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. सपा छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह यादव ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने न केवल मुलायम सिंह यादव की फोटो हटाई, बल्कि पालीवाल कैंपस में गांधीजी की प्रतिमा से चश्मा भी हटा दिया. इसे राष्ट्रपिता और धरतीपुत्र का अपमान बताया गया है.


वेबसाइट पर फोटो को फिर लगा दिया 
करीब दो घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और विवि अधिकारियों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा. बाद में विवि प्रशासन ने वेबसाइट पर फोटो को पुनः अपलोड किया, हालांकि इसे अंतिम स्थान पर रखा गया.


एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकुश गौतम ने कहा कि गांधीजी की प्रतिमा पर चश्मा लगाने का वादा शनिवार तक किया गया है. यदि ऐसा नहीं हुआ तो फिर प्रदर्शन किया जाएगा.


इसे भी पढे़: 


Agra News: जीजा-साले चला रहे थे करोड़ों की नकली दवाओं का रैकेट, 11 गुना दामों में बिक रही थीं दवाइयां


बिना न्योता शादी-बारात में पहुंचेगी पुलिस, यूपी के इस शहर बैंड बाजा बारात के साथ Police का स्पेशल प्लान  


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Agra News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!