Pagal Baba mandir Dress code: वृंदावन (Vrindavan) के प्रसिद्ध पागल बाबा मंदिर (Pagal Baba Temple)  में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को अब मर्यादित कपड़े पहन कर आना होगा. मंदिर प्रबंधक सुधार समिति ने श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया है. इस संबंध में मंदिर प्रबधंन ने मंदिर के प्रवेश और निकास द्वार के साथ-साथ मंदिर परिसर में भी जगह-जगह इस तरह की सूचना बोर्ड लगाए हैं. अगर कोई ऐसे कपड़े पहनकर आता है, तो मंदिर में दर्शन नहीं हो सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किडनी-लिवर ट्रांसप्लांट के लिए लंबा इंतजार खत्म, यूपी में घर बैठे मरीजों को मिलेगी Transplant की डेट


श्रद्धालुओं के लिए बोर्ड लगाकर दी गई हिदायत
पागल बाबा मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए बोर्ड लगाकर हिदायत दी गई है. मंदिर के प्रबंधक बल्देव चतुर्वेदी ने श्रद्धालुओं को बोर्ड लगाकर हिदायत दी है कि सभी महिला और पुरुष मर्यादित यानी की सभ्य कपड़ों में ही मंदिर में आएं. छोटे कपड़े, हाफ पेंट, नाइट सूट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस, फ्रॉक आदि पहनकर आने पर मंदिर के बाहर ही रहना होगा.


इससे पहले भी लग चुकी है कई मंदिरों में रोक
ऐसा पहली बार नहीं है कि एक मंदिर में छोटे-छोटे कपड़ों को लेकर पोस्टर चस्पा किया गया हो. इससे पहले भी कई मंदिरों में इस तरह की बातें सामने आई हैं. इससे पहले वृंदावन के राधादामोदर मंदिर (Radhadamodar Temple) में भी गोस्वामियों ने श्रद्धालुओं को पारंपरिक कपड़े पहनकर आने के लिए कहा गया था. छोटे और कटे कपड़ों में मंदिर में नहीं घुसने की हिदायत दी थी.  इसके लिए मंदिर और प्रवेश द्वारों पर भी सूचक बोर्ड लगाए थे. सूचक बोर्ड  में लिखा गया था कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करना चाहिए.


यूपी में अटल आवासीय योजना में मिलेगी मुफ्त शिक्षा और हॉस्टल, जानें आपके बच्चे पात्र हैं या नहीं?


 


पागल बाबा मंदिर
पागल बाबा मंदिर  221 फीट ऊंचा सफेद संगमरमर के पत्थरों से बना हुआ है.  यह मंदिर करीब 150 फीट चौड़ाई में बना है. ऐसा दावा है कि विश्व में यह अपने किस्म का 9 मंजिल वाला पहला मंदिर है. आठ बीघे में मंदिर बना होगा तो 5 बीघे में यहीं पर गौशाला बनी हुई है. यहां पर विशाल पागल बाबा हॉस्पिटल भी बना हुआ है. पागल बाबा मंदिर को देखने के लिए दूर दराज से लोग आते हैं. 


UP Gold Silver Price Today: यूपी में सोने के दामों में फिर उछाल, चांदी भी चमकी, जानें क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट


WATCH: 18 को या 19 सितंबर को....जानें कब है गणेश चतुर्थी, ऐसे करें मूर्ति स्थापना तो बन जाएंगे सारे काम