Hathras News: नाकाम आशिक का इंतकाम, प्रेमिका को गोली मारकर खुद की आत्महत्या
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के हाथरस से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर एक युवक ने नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. पढ़िए पूरी खबर ...
Hathras Crime News: उत्तर प्रदेश के हाथरस से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक 12वीं के छात्र ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. यही नहीं इसके बाद प्रेमी ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. दोनों की ही मौके पर मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर लड़की के घरवालों जैसे ही मौके पर पहुंचे. तो उन्होंने देखा कि दोनों के सिर से खून निकल रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
रालोद नेता है लड़की के दादा
आपको बता दें कि मृतक नाबालिग लड़की के दादा रालोद के एक नेता है. यह पूरा हत्याकांड घर से 200 मीटर की दूरी पर एक घेर में हुआ है. इसको बाद लड़की के दादा ने लड़के के परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
कोतवाली सादाबाद क्षेत्र का मामला
यह पूरा मामला हाथरस जिले के कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव सरोंठ का बताया जा रहा है. जहां एक 10वीं की छात्रा से गांव में ही रहने वाले एक 19 साल का एक 12वीं का छात्र से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. आपको बता दें कि मूलतः मृतक लड़का सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के ही पिपरामई गांव का रहने वाला था. वह अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद अपनी बहन के यहां रह रहा था.
भागने का बना रहा था दवाब
ग्रामीणों के अनुसार मृतक लड़की और लड़के का एक-दूसरे से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके चलते लड़का भोला मृतका पर घर से भागने के लिए दवाब बना रहा था. लेकिन जैसे ही लड़की ने भागने से मना किया तो भोला ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद वहीं पर भोला ने खुद को भी गोली मार ली.
और पढ़ें - शख्स बहन के साथ कर रहा था यह काम, मां-दादी ने रोका तो कर दी उनकी हत्या
और पढ़ें - मेरठ में बहन छेड़ने पर मर्डर, संतकबीरनगर में लव मैरिज पर ससुर ने मारी प्रेमी को गोली
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Agra News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!