आगरा: आगरा में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में दिनदहाड़े हुई डकैती के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के दो घंटे के भीतर ही पुलिस ने एत्मादपुर इलाके में मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पैर में गोली लगी है. एडीजी राजीव कृष्णा ने इसकी पुष्टि की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PF घोटाला: UPPCL के पूर्व एमडी एपी मिश्रा को 2 साल बाद मिली जमानत, सरेंडर होगा पासपोर्ट


आगरा के कमला नगर क्षेत्र में सेंट्रल बैंक मार्ग पर एक इमारत में पहली मंजिल पर मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी का ब्रांच है. शनिवार दोपहर 1 बजे के करीब 6 नकाशपोश बदमाश हथियार लिए शाखा में घुसे और स्टाफ को बंधक बना लिया. फिर बैग में 17 किलो सोना और पांच लाख  कैश भरकर फरार हो गए. जाते-जाते बदमाशों ने गोल्ड लोन कंपनी के ब्रांच का शटर बाहर से बंद कर दिया.


आगरा में दिन दहाड़े डकैती: मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा से 17 KG सोना व कैश लूट ले गए बदमाश 


कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी जिसके एसएसपी मुनिराज, एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद समेत कई अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला तो बदमाशों का सुराग मिला. शहर में पुलिस ने नाकेबंदी कर सघन चेकिंग शुरू की. एत्मादपु इलाके में डकैती में शामिल दो बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. 


आर्थिक तंगी से परेशान CRPF जवान ने बर्थडे के दिन ही किया सुसाइड, बाथरूम में लटकता मिला शव


खंदौली मार्ग पर पुलिस की घेराबंदी में फंसे बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी. उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाशों के पास से लूट का सामान भी मिला है. उनके चार साथी फिलहाल फरार हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन चारों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


WATCH LIVE TV