आगरा: चर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) एक ऐसा मंच है जहां प्रतिभा के दम पर लोगों के करोड़पति बनने का ख्वाब पूरा हुआ है. 'केबीसी'  के 13वें सीजन (KBC Season 13) की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें इस सीजन का पहला करोड़पति मिल चुका है. दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब दिया है. साथ ही वह 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब भी देती हुई नजर आएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगरा की रहने वाली हैं हिमानी बुंदेला
दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की रहने वाली हैं. हिमानी पेशे से एक शिक्षिका हैं. साल 2011 में हिमानी की एक दुर्घटना में आंखों की रोशनी धुंधली हो गई थी. लेकिन उसके बाद भी हिमानी ने हार नही मानी. हिमानी के द्वारा हर साल कौन बनेगा करोड़पति में प्रतिभाग लेने के लिए आवेदन करती थी. लेकिन इस बार हिमानी को केबीसी में सेलेक्ट कर लिया गया.


President Kovind ने रखी पहली आयुष यूनिवर्सिटी की नींव, कार्यक्रम में हुए शामिल


जीत की राशि से दिव्यांग बच्चों के लिए खोलेंगी कोचिंग
हिमानी बुंदेला का कहना है कि जो रकम उन्हें कौन बनेगा करोड़पति से मिलेगी वह उस रकम से दिव्यांग बच्चों के लिए कोचिंग की शुरुआत करेंगी. यूपीएससी, स्टेट पीसीएस, बैंक, रेलवे कोचिंग वह दिव्यांग बच्चों को देंगी. इस शो का प्रसारण सोनी चैनल पर 30 और 31 अगस्त को रात 9 बजे होगा. 


WATCH LIVE TV