शोभित चतुर्वेदी/आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मणप्पुरम गोल्ड डकैती कांड में फरार संतोष जाटव को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी के पास से एक किलो सोना और 63 हजार रुपये नगद बरामद किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संतोष जाटव हुआ घायल 
पुलिस को सूचना मिली थी कि मणप्पुरम गोल्ड डकैती कांड में शामिल संतोष जाटव कमला नगर क्षेत्र में है. इसके बाद पुलिस ने टीम के साथ मनोहरपुर में बदमाश की घेराबंदी कर ली. पुलिस ने बदमाश को सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली संतोष के दाहिने पैर में लगी. वह घायल होकर गिर गया. इसके बाद  पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया.


खुदाई में मिलने की बात कहकर सस्ते में बेचते थे नकली सोना, ऐसे बनाते थे लोगों को अपना शिकार, 6 ठग गिरफ्तार


मास्टरमाइंड लाला उर्फ नरेंद्र पर है एक लाख का इनाम 
मणप्पुरम गोल्ड डकैती कांड का मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर लाला उर्फ नरेंद्र अभी पुलिस की 'पहुंच' से दूर है. एडीजी आगरा ने लाला पर घोषित इनाम को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दिया है. पुलिस टीमें लगातार फरार लाला और उसके दो अन्य साथियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रहीं हैं. वहीं, इस कांड में शामिल बदमाश प्रभात शर्मा ने पुलिस दवाब के कारण थाना कमला नगर में आत्मसमर्पण कर दिया है.


Viral Video: बीच हाईवे पर घायल हो गया था गधा, साथी ने यूं बचाई जान


बता दें कि 17 जुलाई 2021 को दिनदहाड़े कमला नगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में सात बदमाशों ने मिलकर करीब साढ़े नौ करोड़ का डाका डाला था. पुलिस ने वारदात के बाद घेराबंदी की.ज्वैलरी में जीपीएस से लोकेशन मिलने पर एत्मादपुर में खंदौली मार्ग पर पुलिस और लूट की वारदात करके भागे दो बदमाशों की भिड़ंत हो गई. दोनों ओर से गोलियां चलीं. इसमें फिरोजाबाद निवासी मनीष पांडेय और निर्दोष सिंह घायल हो गए.दोनों ने मेडिकल स्टोर से पुलिस पर गोलियां चलाईं थीं. इलाज के दौरान मनीष और निर्दोष की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के पास मिले बैग को खंगाला तो सात किलोग्राम से ज्यादा सोने के गहने और रुपये बरामद हो गए.


WATCH LIVE TV