New Agra City Latest News in Hindi:  उत्तर प्रदेश सरकार एनसीआर से जुड़े जिलों में नया नोएडा, नया गाजियाबाद जैसे नए शहर बसाने की कवायद में जुटी है. इसमें एक और नया नाम आगरा का भी जुड़ गया है.यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इसी तर्ज पर 10000 हेक्टेयर में नया आगरा बसाने की प्रक्रिया तेज की है. इसे न्यू आगरा अर्बन सेंटर नाम दिया गया है. इसमें देश दुनिया की महान हस्तियों सेलेब्रिटी, बड़े पार्कों और स्मारकों की झलक भी देखने को मिलेगी, यानी इनका छोटा स्वरूप भी बनाया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यीडा ने अमेरिकन कंपनी ट्रैक्टवेल स्काई ग्रुप और एंजाइन ने आगरा की एत्मादपुर तहसील के 60 के करीब गांवों को सर्वे कर इस न्यू आगरा अर्बन सिटी सेंटर में समाहित करने की योजना पेश की है. इसमें आबादी, परिवहन सुविधाओं और रियल एस्टेट परियोजनाओं का सर्वे भी किया जा रहा है.


न्यू आगरा अर्बन सिटी सेंटर को एनसीआर के मास्टर प्लान 2041 का इसका हिस्सा बनाकर यूपी सरकार को इसका प्रस्ताव भेजा जा रहा है. इस अर्बन सिटी सेंटर के अंदर कई आवासीय टाउनशिप बनेंगी. साथ ही ताजमहल, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, मैडम तुसाद, डिज्नी वर्ल्ड लैंड पार्क का नजारा भी दिखेगा. 


NCR के छह जिलों की बल्ले-बल्ले
यमुना अथॉरिटी के तहत नोएडा, अलीगढ़, बुलंदशहर,हाथरस, आगरा और मथुरा जिलों के गांव हैं. गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के बाद मथुरा, हाथरस और अलीगढ़ में इसका विस्तार किया जा रहा है. अलीगढ़ में टप्पल अर्बन सेंटर के साथ मथुरा में राया अर्बन सेंटर नाम से हेरिटेज सिटी बसाने की तैयारी है. 


नया आगरा में 60 गांव
यमुना अथॉरिटी के न्यू आगरा प्लान में अगरपुर, खीरिया,आगरा खास, खेरिया खंदौली, कुबेरपुर, अनवल खेड़ा, मदनपुर एएच, अरेला, मदनपुर अवस, बहरामपुर, मालुपुर, बैलोथ, मूंदी जहांगीपुर, बामन, नादौ, बंधनु, नगला मनी, बिहारपुर, नगला निशान, चाओली,नगला तुलसी चौगान, नहर्रा, चौकरा, नवलपुर, छलेसर, नयाबांस, चिरहौली, नेकपुर, धगरौली, पंत खरा, धगरौली एनएच, परबतपुर, धरेरा, परिहार धोरौ,पेसाई, गजौली, पोइया शामिल हैं.


आगरा न्यू अर्बन सिटी सेंटर को एक ग्रीन सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा, ताकि शहर की खूबसूरती के प्रतीक ताजमहल को कोई आंच नहीं आए. ताज ट्रैपेजियम जोन यानी TTZ में किसी भी प्रकार की प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधि की इजाजत नहीं होगी.


यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह ने न्यू आगरा बसाने के लिए ड्रॉफ्ट प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी है. इस बारे में तमाम संबंधित विभागों और एजेंसियों से आपत्तियां मांगी गई हैं, ताकि बाद में कोई अचड़न न आए. जनवरी मध्य तक आपत्ति निस्तारित करने के बाद मास्टरप्लान पर काम आगे बढ़ाया जाएगा. 


सरकार का कोशिश है कि आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा जैसे जिलों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाई जाए. नए शहर बसाए जाएं ताकि दिल्ली और आसपास के जिलों में आबादी और ट्रैफिक पर बढ़ते बोझ को कम किया जा सके. साथ ही रोजगार के नए अवसर इन जिलों में पैदा किए जा सकें. रैपिड रेल पहले ही मेरठ तक पहुंच गई है. जेवर एयरपोर्ट से भी पूरे क्षेत्र का कायाकल्प होने वाला है.