आगरा: उत्तर प्रदेश की बेटी राशि कन्नौजिया (Rashi Kanojia ) का चयन टीम इंडिया के संभावित खिलाड़ियों में हुआ है. लेफ्ट ऑर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर कन्नौजिया का सितंबर में प्रस्तावित ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 30 संभावित खिलाड़ियों में चयन किया गया है. वे बेंगलुरु के लिए रवाना भी हो गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चयन से काफी खुश हैं राशि 
राशि कन्नौजिया इससे पहले भारतीय महिला 'ए' क्रिकेट टीम की ओर से बांग्लादेश और श्रीलंका का दौरा कर चुकीं हैं.भारतीय महिला किकेट टीम कैंप में चयन होने से आगरा की बेटी काफी खुश हूं.उनका कहना है कि  हेमलता काला और नीतू डेविड मेरी आदर्श हैं. मेरा प्रयास होगा कैंप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूं. 


बचनप से ही है क्रिकेट का जुनून
ताजनगरी के नामनेर की रहने वाली महिला क्रिकेटर राशि कन्नौजिया की मां टीचर हैं. उन्होंने बेटी की चयन पर कहा कि  उनकी बेटी उस सपने को साकार करने की दिशा में अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है, जहां से किसी भी खिलाड़ी के सपने साकार होने शुरू होते हैं. बचनप से ही राशि को क्रिकेट खेलने का जुनून था. हमने कभी भी उसे खेलने से नहीं रोका.


रह चुकी हैं कप्तान 
बता दें कि राशि कनौजिया यूपी महिला सीनियर क्रिकेट टीम की उप कप्तान रहीं हैं. साथ ही अंडर-23 उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकीं हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बेहतरीन गेंदबाजी से चयनकार्ताओं का ध्यान भी आकर्षित किया था. 


प्यार में असफल होने पर प्रेमी ने दी जान, खबर मिलते ही प्रेमिका भी फंदे से झूली, जानें पूरा मामला


Viral Video: दूल्हे की नहीं चली चालाकी, सालियां ऐसे छीन ले गई जूता


WATCH LIVE TV