Agra News: शादियों के सीजन में सड़कों पर बैंड बाजा बारात का जश्न देखने को मिलता है. लेकिन जश्न का ये माहौल सड़कों से गुजरने वालों के लिए दिक्कत बन जाता है. इसी को लेकर आगरा में ट्रैफिक पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं. इसके तहत शहर के सबसे बिजी रूट एमजी रोड पर बैंडबाजा और बारात का जश्न देखने को नहीं मिलेगा. इस पर प्रतिबंध लगाया है. बारात को केवल एमजी रोड का चौराहा पार करने की अनुमति होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जाम के झाम का इंतजाम
आगरा ट्रैफिक पुलिस शहर में जाम के झाम से निपटने के लिए इंतजाम कर रही है. इसी के तहत शादियों से सीजन में  ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. शादियों के सीजन में एमजी रोड  से लेकर फतेहाबाद रोड पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक रहता है. इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए यहां ट्रैफिक की मोबाइल टीमें तैनात रहेंगी जो वाहनों को निकलवाएंगी.


उल्लंघन पर होगा एक्शन
वहीं मैरिज होम के बाहर खड़े वाहनों के चलते भी जाम लगता है. इस पर ट्रैफिक पुलिस कड़ा एक्शन लेगी. एसीपी ट्रैफिक के मुताबिक मैरिज होम और होटल संचालकों से बातचीत कर वाहनों को रोड पर पार्क नहीं करने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही कहा गया है कि मैरिज होम और होटल संचालक इनको अपनी पार्किंग में ही खड़ा कराएं. नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा. इसके लिए क्रेन की भी मदद ली जाएगी.


ट्रैफिक पुलिस ने बनाया प्लान
शहर में सबसे ज्यादा होटल फतेहाबाद रोड पर हैं. शादियों के सीजन में यहा ट्रैफिक ज्यादा रहता है. इससे निपटने ट्रैफिक पुलिस ने प्लान ए और प्लान बी बनाए हैं. जाम लगने पर इसे लागू किया जाएगा. प्लान ए के तहत माल रोड से फतेहाबाद रोड के बीच ट्रैफिक ज्यादा होने पर कॉमर्शियल वाहनों को डायवर्ट कर अमर होटल, एकता चौकी और शमसाबाद रोड से निकाला जाएगा.


वहीं प्लान बी के मुताबिक अमर होटल से एकता चौकी जाने वाले कॉमर्शियल वाहनों को शमशाबाद से निकाला जाएगा. इसके अलावा फतेहाबाद रोड, होटल रमाडा से शहर में इंट्री करने वाले कॉमर्शियल वाहन रिंग रोड से होकर जाएंगे.


यह भी पढ़ें - शर्ट और हाफ पैंट पहनकर ताजमहल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम


यह भी पढ़ें - ब्रेकअप के बाद इंस्टाग्राम पर लाइव आया, मरने से पहले सुनाई बेवफाई की कहानी


 


 


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Agra Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!