आगरा डकैती में शामिल 2 बदमाशों की पुलिस एनकाउंटर में मौत, 5 करोड़ का सोना और कैश बरामद
एडीजी राजीव कृष्णा ने जी मीडिया से बातचीत में बताया कि बदमाश मनीष पांडेय और निर्दोष कुमार की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है.
आगरा: आगरा में मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. पहले खबर आई कि एत्मादपुर इलाके में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. एडीजी राजीव कृष्णा ने जी मीडिया से बातचीत में बताया कि बदमाश मनीष पांडेय और निर्दोष कुमार की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है.
उन्होंने बताया कि दोनों के पास से पुलिस को पांच करोड़ से अधिक का गोल्ड और लाखों रुपए कैश मिला हैं. इस वारदात में शामिल चार अन्य बदमाश अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. उन्हें भी बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा. एडीजी ने कहा, ''आगरा पुलिस ने वारदात के तीन घंटे में ही बड़ी सफलता हासिल करते हुए करोड़ों की डकैती में शामिल दो बदमाशों को मार गिराया है.''
गौरतलब है कि शनिवार दोपहर 1 बजे के करीब आगरा के कमला नगर क्षेत्र में सेंट्रल बैंक रोड पर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में हथियारों से लैस 6 नकापोश बदमाश घुसे और स्टाफ को बंधक बना लिया. फिर बैग में 17 किलो सोना और 5 लाख से ज्यादा का कैश भरकर फरार हो गए. उन्होंने कंपनी के दफ्तर को बाहर से बंद कर दिया. कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शटर खुलावाया.
शहर में इतनी बड़ी वारदात की खबर पाते ही एसएसपी मुनिराज, एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद समेत कई अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला तो बदमाशों के बारे में सुराग मिला. शहर में नाकेबंदी कर सघन चेकिंग शुरू की गई. एत्मादपु इलाके में डकैती में शामिल दो बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. उन्होंने पुलिस पर फायरिंग ओपन की, जवाबी कार्रवाई में दोनों ढेर हो गए.
WATCH LIVE TV