Bareilly Wedding News: (अजय कश्यप) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरानी भरा वाकया सामने आया है. बरेली में एक पति ने अपनी पत्नी से परेशान होकर पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है. पति अफसर अली के मुताबिक, उनकी पत्नी ने 18 साल की शादीशुदा जिंदगी में 25 बार घर छोड़ा है. यही नहीं हर बार पुलिस में झूठी शिकायत भी दर्ज कराई है. परेशान अफसर का कहना है कि इस वजह से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफसर अली ने बताया कि 2006 में उसकी शादी रूबी खान से हुई थी. शुरुआती कुछ साल सब ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे उनकी पत्नी ने छोटी-छोटी बातों पर विवाद करना शुरू कर दिया. पिछले 18 वर्षों में वह 25 बार घर छोड़कर अपने मायके जा चुकी है. हर बार झूठे आरोप लगाकर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराती रही है.


अफसर ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न और खर्च की मांग का केस दर्ज कर रखा है. इसके कारण उन्हें बार-बार दिल्ली से बरेली कोर्ट आना पड़ता है. उन्होंने कहा, मैं दिल्ली में टैक्सी चलाकर जो भी कमाता हूं, वह कोर्ट-कचहरी के चक्कर में ही खत्म हो जाता है. पत्नी उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान कर रही है. अफसर अली के तीन बच्चे अरमान, अलीना, और अनमता हैं. उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश से उनकी पत्नी ने अलीना की कस्टडी ले ली थी, लेकिन अक्टूबर 2023 में अलीना ने नोएडा से अपने पिता को फोन कर बताया कि उसकी मां ने उसे घर से निकाल दिया है.


अफसर का कहना है कि उनकी पत्नी हर बार नई समस्याएं खड़ी कर देती है. वो हर बार सोचते हैं कि शायद अगली बार सब कुछ ठीक ठाक हो जाएगा. हालत सुधर जाएंगे और परिवार पटरी पर आ जाएगा. लेकिन हर बार उन्हें मायूसी मिलती है. झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें कोर्ट के चक्कर लगाने पर मजबूर करती है. एसएसपी अनुराग आर्य से गुहार लगाई कि उनकी पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.