Hardoi News: गजब! एक पव्वा आलू के लिए बुला ली पुलिस, दिवाली की रात शराबी ने सिपाहियों को लगा दी वॉट
Hardoi HIndi News: हरदोई में एक शराबी व्यक्ति ने 250 ग्राम आलू चोरी होने पर पुलिस को बुला लिया. व्यक्ति आलू की चोरी की जांच और आरोपी को पकड़ने की मांग पर अड़ा रहा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
Hardoi News: यूपी के हरदोई जिले में दिवाली की रात एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई. जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया और अब यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. मन्नापुरवा निवासी विजय वर्मा ने यूपी-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी कि उनके घर से 250 ग्राम आलू चोरी हो गया है. पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. जहां विजय भी उनका इंतजार कर रहे थे.
कैसे चोरी हुआ 250 ग्राम आलू
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पूछताछ की और जानने की कोशिश की कि आलू किसने चुराया. विजय ने बताया कि वह आलू रखकर बाहर गए थे, सोच रखा था कि लौटकर पकाएंगे, लेकिन लौटे तो आलू गायब थे. जब पुलिस ने आलू की मात्रा पूछी तो विजय ने बताया कि केवल 250 ग्राम आलू चोरी हुआ है.
आप आलू ढूंढिए, इसलिए तो बुलाया है
इस पर पुलिसकर्मियों ने मामला हल्का करते हुए एक वीडियो बनाना शुरू कर दिया. एक पुलिसकर्मी ने पूछा कि क्या विजय ने शराब पी रखी है. इस पर विजय ने कहा कि हम मेहनत करते हैं, शाम को एक पव्वा पीते हैं. लेकिन बात शराब की नहीं, आलू की है. आप आलू ढूंढिए, इसलिए तो पुलिस को बुलाया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर मजे ले रहे हैं.
इसे भी पढे़: Deoria News: देवरिया में गैंगस्टर को गोलियों से भून डाला, 10 दिन पहले जेल से छूटा था शराब माफिया