UP News: यूपी में यहां जलाया नहीं पूजा गया रावण, दशहरा पर होता है विशेष इंतजाम
UP Ajab Gajab News: वैसे तो दशहरा पर हर जगह रावण का दहन किया जाता है. लेकिन उत्तर प्रदेश का एक जिला ऐसा भी है जहां दशहरा के दिन लोग दशानन की पूजा करने के साथ उसके पुतले के दहन का विरोध करते हैं. पढ़िए पूरी खबर ...
Mathura News/कन्हैया लाल शर्मा: वैसे तो दशहरा पर हर जगह रावण का दहन किया जाता है. चाहे रावण का पुतला भले ही बुराई के प्रतीक के रूप में दशहरा पर जलाया जाता है. लेकिन कान्हा की नगरी मथुरा में लंकेश के भी अन्नय भक्त हैं. सारस्वत ब्राह्मण समाज के भक्त दशहरा पर लंकेश की पूजा अर्चना करने के साथ ही रावण के पुतले का दहन करने का विरोध करते हैं. यमुना किनारे बने शिव मंदिर में भगवान शिव के साथ-साथ रावण की भी पूजा अर्चना की जाती है.
करते हैं विरोध
देश भर में दशहरा पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को जलाया जाता है. लेकिन मथुरा में रावण भक्त मंडल के सदस्य न केवल रावण की पूजा करते हैं. बल्कि उसके पुतला दहन का विरोध भी करते हैं. हर बार की तरह इस बार भी मथुरा में यमुना किनारे सारस्वत ब्राह्मण समाज के लोगों ने रावण की पूजा अर्चना की.
रावण भक्तों का कहना है कि
रावण भक्त ओमवीर सारस्वत एडवोकेट का कहना है कि रावण भगवान महादेव के परम भक्त थे और वह त्रिकालदर्शी भी थे. इसीलिए वह उनका पूजन करते हैं. उन्होंने कहा कि भगवान शिव की पूजा करने वाले दशानन के स्वरूप को हम नमन करते हैं. प्रकांड विद्वान होने के नाते हम सबका धर्म है कि हम इस तरह से पुतला दहन न करें. हम इसका विरोध करते हैं. जिस तरह से एक विद्वान को हर वर्ष जलाया जाता है. यह समाज के लिए घातक है. अगर जलाना है कुछ तो अपने अंदर छुपे रक्षक का वध करो और बुराइयों का त्याग करो.
आठ भाई-बहन
पुराणों के अनुसार रावण के छह भाई और दो बहन थीं. इनमें रावण की बहन कुम्भनी मथुरा के राजा मधु राक्षस की पत्नी और लवणासुर की मां थी. इसके साथ ही रावण ब्राह्मणों के सारस्वत गोत्र से थे. यही वजह है कि यहां सारस्वत ब्राह्मण समाज के लोग रावण की पूजा हर बार करते हैं. रावण भक्त ओमवीर सारस्वत एडवोकेट का मानना है कि रावण के पास बहुत ही अद्भुत शक्तियां थीं. हमारे समाज में महाराज रावण के खिलाफ भ्रांतियां पैदा हो गई हैं. इसलिए हम रावण का पुतला दहन करने का विरोध करते हैं.
यह भी पढ़ें - UP में यहां 700 सालों से लगती है भूतों की अदालत, बाबा की पर्ची देख सुनाई जाती है सजा
यह भी पढ़ें - कब्र में दफनाने से मुर्दा हो गया जिंदा,कब्रिस्तान में फड़फड़ाने लगे होंठ
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Ajab Gajab News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!