हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हुई अखाड़ा परिषद की बैठक में सभी संतों ने एक सुर में राम मंदिर आंदोलन के अगुआ रहे अशोक सिंघल को भारत रत्न देने की मांग की है. बैठक में कुंभ मेला कार्यों और पालघर में हुई संतों की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बुधवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए. जूना अखाड़ा स्थित माया देवी मंदिर परिसर में हुई बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी महाराज और महामंत्री हरि गिरी महाराज समेत 13 अखाड़ों के संत मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तय समय पर ही होगा हरिद्वार कुंभ
यहां सर्वसम्मति में तय हुआ कि हरिद्वार महाकुम्भ अपने तय समय पर ही होगा, जिसे लेकर होने वाले कार्यों में तेजी लाने की मांग की गई है. कोरोना को देखते हुए मेले के स्वरूप को बड़ा या छोटा करने का निर्णय फरवरी में लिया जाएगा. साथ ही बकाया राशि का अखाड़ों को तत्काल भुगतान किए जाने के लिए भी कहा गया है. बैठक में संतों ने मांग की है कि दिवंगत संतों के नाम पर हरिद्वार के घाटों के नाम रखे जाएं.


पालघर घटना में सीबीआई जांच की मांग
महाराष्ट्र के पालघर में हुई संतों की हत्या मामले में संतों ने सीबीआई जांच की मांग की है. जल्द ही अखाड़ा परिषद का प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेगा.


WATCH LIVE TV: