Ram Manohar Lohia Death Anniversary: शनिवार को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोहिया पार्क में डॉ लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत फैला रही है और भेदभाव की राजनीति कर रही है. अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह देश सभी का है, संविधान सबको अधिकार देता है, लेकिन बीजेपी के लोग सब कुछ बदलना चाहते हैं. बीजेपी के लोग नफरत फैलाना चाहते हैं और भेदभाव को बढ़ावा देना चाहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जातियों को आपस में लड़ाकर राज करना चाहती है. आरएसएस सरसंघचालक द्वारा दिए गए बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि कौन क्या कह रहा है, यह अहमियत नहीं रखता है. जब बांग्लादेश की रक्षा करनी थी तब यह लोग कहां थे? यह देश सभी का है.आजादी के बाद जब देश बना, तो सब साथ थे. संविधान के अनुसार हमें सबको एक जैसा समझना होगा. अखिलेश यादव ने कहा कि आजादी दिलाने में सबका साथ था. सभी लोगों ने मिलकर देश को आजाद कराया था.


यूपी में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन वैसे ही है जैसे पहले था. इंडिया और PDA चलता रहेगा सूबे के पूर्व सीएम ने कहा कि महंगाई,बेरोजगारी समाजवादी पार्टी खत्म कर सकती है और पार्टी का किया हुआ विकास दिख रहा है.


अखिलेश यादव को जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र नहीं जाने देने पर उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि JPNIC के आगे बीजेपी का विकास फीका है. जेपीएनआईसी आज भी सबसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर लगता है.