Ghosi By election results : क्या यूपी में साथ आएगा INDIA, घोसी उपचुनाव नतीजों पर अखिलेश ने दिए बड़े संकेत
Ghosi By election results 2023 : घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने जीत हासिल कर ली है. सुधाकर सिंह भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को हरा दिया है. इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है.
Ghosi By election results 2023 : मऊ जिले के घोसी विधानसभा पर हुए उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने जीत हासिल कर ली है. सुधाकर सिंह भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को हरा दिया है. इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर घोषी में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के जीत ऐलान कर दिया है. साथ ही उन्हें बधाई भी दी है.
विजयी प्रत्याशी को बधाई
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, घोसी की जनता और विजयी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को अनंत बधाई. घोसी के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं. घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है. घोसी ने सिर्फ सपा के नहीं बल्कि 'इंडिया गठबंधन' के प्रत्याशी को जिताया है और अब यही आने वाले कल का भी परिणाम होगा. ये सकारात्मक राजनीति की जीत है और साम्प्रदायिक नकारात्मक राजनीति की हार है.
ये झूठे प्रचार की जीत है
आगे सपा अध्यक्ष ने लिखा, ये दलीय संकीर्ण विचारधारा और जाति बंधन से ऊपर उठकर, उस प्रत्याशी की जीत है जिसके काम करने की आशा है और नाकाम प्रत्याशी की पराजय है. ये भाजपा की तोड़फोड़ और समाज को बांटने वाली नकारात्मक राजनीति की मुंहतोड़ हार है. ये झूठे प्रचार और जुमलाजीवियों की पराजय है. ये व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के जरिए फैलाई जा रही सामाजिक घृणा, भ्रामक सूचनाओं और राजनीतिक मिथ्या की पराजय है. ये भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों की भी जीत है.
शासन-प्रशासन को करारा जवाब
सपा अध्यक्ष ने लिखा, ये बुलडोजर और बुल से त्रस्त जनता का शासन-प्रशासन को करारा जवाब है. ये कुछ स्थानीय नेताओं की इस गलतफहमी की भी हार है कि एक समुदाय के लोग हमारी जेब में हैं. ये गिरगिटी प्रत्याशियों को भी एक संदेश है कि जनता उनकी असली रंग पहचान ली है. ये दलबदल-घरबदल की सियासत करने वालों की हार है. ये भाजपा के अहंकार और घमंड को चकनाचूर करने वाला नतीजा है.
भारत ने 'इंडिया' को जिताने की शुरुआत कर दी
ये उस अच्छी सोच वाले सर्वसमाज और पीडीए के एक साथ आने की जीत है, जो समाज के हर वर्ग को बराबर का हक देकर हर किसी की तरक्की को मकसद मानकर चलती है. ये सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना की मांग करने वाले हर किसी की जीत है. यूपी एक बार फिर से देश में सत्ता के परिवर्तन का अगुआ बनेगा. भारत ने 'इंडिया' को जिताने की शुरुआत कर दी है. ये देश के भविष्य की जीत है.
Watch:बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत, सीएम धामी ने आखिरी दौर में पलटी बाजी