Shani Vakri 2025 Rashifal: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल 2025 में शनि देव 138 दिन उल्टी चाल में रहेंगें. ऐसे में इस दौरान 3 राशि वालों को नुकसान हो सकता है.
Trending Photos
Shani Vakri 2025 Rashifal: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, नए साल में शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसके साथ ही यह साल यानी 2025 शनि की उल्टी चाल को लेकर भी खास रहने वाला है. साल 2025 में शनि देव 138 दिन तक उल्टी चाल में रहेंगे. शनिदेव 13 जुलाई से 28 नवंबर तक वक्री रहेंगे. ऐसे में वक्री शनि 3 राशि वालों की मुश्किल बढ़ा सकता है. आइए जानते हैं कि 2025 में शनि की उल्टी चाल से किन तीन राशि वालों को सावधान रहना होगा.
वृषभ राशि
इस साल शनि देव की उल्टी चाल से वृषभ राशि वालों को खास सावधान रहना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 2025 में शनि की वक्री चाल से व्यापार में बड़ा नुकसान हो सकता है. नए साल में आर्थिक स्थिति में गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके अलावा सेहत के मोर्चे पर भी सावधान रहना होगा. सेहत की समस्या बढ़ सकती है. जॉब में भी कुछ हद तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन में खटास आ सकती है. परिवार में कलह-क्लेश से मानसिक तौर पर परेशान रह सकते हैं.
मिथुन राशि
नौकरीपेशा और व्यापार इन दोनों क्षेत्रों से जुड़े लोगों को धन की कमी महसूस हो सकती है. शनि-वक्री के दौरान निवेश से नुकसान हो सकता है. घर में माता-पिता या किसी बड़े सदस्य की सेहत अचानक बिगड़ सकती है. रोग-बीमारी पर पैसा खर्च होगा. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी से किसी बात को लेकर मनमुटाव रह सकता है. मन के अनुकूल सफलता नहीं मिलेगी. परिवार में विवाद हो सकता है. जमीन से जुड़े कार्यों में नुसकान हो सकता है.
सिंह राशि
नए साल में शनि का वक्री होना सिंह राशि के लिए शुभ नहीं कहा जा रहा है. धन-दौलत में नुकसान हो सकता है. संपत्ति से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. सेहत बिगड़ सकती है. नौकरी बदलने का फैसला अच्छा नहीं रहेगा. अच्छे अवसर की तलाश करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)