अलीगढ़: भारत के लिए गर्व की खबर है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मूल की वनिता गुप्ता को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति Joe Biden  ने एसोसिएट अटॉर्नी जनरल बनाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही बाइडेन ने खुद कहा है कि वनिता गुप्ता अमेरिका की सबसे सम्मानित मानवाधिकार वकीलों में से एक हैं. वनिता की इस कामयाबी की खबर पर अलीगढ़ के महावीरगंज और मानिक चौक इलाके में खुशी की लहर देखने को मिल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: आरोप: शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित से DSP ने साफ कराए जूते, Photo Viral


अलीगढ़ के दाऊजी मंदिर का ट्रस्टी है वनिता का परिवार
वनिता गुप्ता के एसोसिएट अटॉर्नी जनरल बनने की खुशी में अलीगढ़ में रह रहे रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों ने उनके परिवार को बधाइयां देना शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, वनिता गुप्ता का संबंध महावीर गंज के कोठीवाल परिवार से है. इनका परिवार अलीगढ़ के महावीर गंज स्थित प्रसिद्ध दाऊजी मंदिर का ट्रस्टी भी है.


ये भी देखें: Video: अपनी कनपटी पर रखा तमंचा, फिर गुटखा थूक कर बोला, 'धोखा दे गई यार....'


40 साल पहले पिता परिवार के साथ चली गई थीं अमेरिका
वनिता के दादा फूल प्रकाश गुप्ता उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर थे.  जानकारी के मुताबित, करीब 40 साल पहले वनिता के पिता  राजीव लोचन अमेरिका चले गए. अब राजीव लोचन वहां पर एक बड़ी कंपनी के सीईओ हैं.


ये भी पढ़ें: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी! त्रिवेंद्र सरकार लाने वाली है नौकरियों की बहार, जानें डिटेल


मानवाधिकार और सामाजिक कार्यकर्ता हैं वनिता
रिश्तेदारों ने जानकारी दी कि वनिता का जन्म अलीगढ़ में हुआ, लेकिन पढ़ाई-लिखाई अमेरिका में. वह वहां लंबे समय से वकालत कर रही हैं. इसके साथ ही वह मानवाधिकार और सामाजिक कार्यकर्ता हैं और लोगों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभा रही हैं. इसे देखते हुए पहले की सरकारों ने भी उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था.


ये भी देखें: Video: आंदोलन के दौरान ट्रैक्टर से कर रहे थे 'शो बाजी', मरते-मरते बचे


बराक ओबामा की टीम में थीं अहम सदस्य
वनिता गुप्ता अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की टीम मेंबर भी रह चुकी हैं. ओबामा सरकार के दौरान वनिता प्रिंसिपल डिप्टी असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल के पद पर थीं. साथ ही, वह यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के सिविल राइट्स डिवीजन की हेड भी रही हैं.


WATCH LIVE TV