Aligarh Murder: अलीगढ़ में एक युवक की सोमवार को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने युवक को पहले घर से फोन कर बाहर बुलाया और दूर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी जब मृत युवक के परिवार के लोगों को हुई तो घर और पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल यह घटना देहलीगेट थाना क्षेत्र के गोविंद नगर गुरूद्वारे वाली गली के रहने वाले मनिंदर सिंह ने बताया कि उसके छोटे भाई अविनाश को सुबह पांच बजे घर से फोन कर बुलाया गया था. जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया, तो परिवारीजनों को चिंता हुई. इसी बीच सूचना मिली कि अविनाश घायल अवस्था में लोधा थाना के रेडियन्ट स्टार स्कूल के पास पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही परिवारीजन मौके पर पहुंच गये और वहां जाकर देखा, तो अविनाश मृत पड़ा हुआ था. घटनास्थल पर पुलिस भी मौजूद थी. अविनाश के सिर में गोली लगी हुई थी. मृतक के भाई मनिंदर सिंह ने बताया कि अविनाश की हत्या किसने और क्यों की है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है और मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.