AMU Student Protest: एएमयू में एससी-एसटी और ओबीसी छात्रों के आरक्षण की मांग को लेकर मंगलवार को एएमयू आरक्षण संघर्ष मोर्चा के छात्रों ने बड़ा प्रदर्शन किया. सैकड़ों छात्र तस्वीर महल चौराहे पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क में एकत्र हुए और फिर एएमयू सर्कल की ओर रवाना हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने जोरदार नारेबाजी की. पुलिस और पीएसी के जवान भारी संख्या में तैनात रहे ताकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. छात्रों ने देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.


हिंदू छात्रों का हुंकार, आरक्षण हमारा अधिकार
वहीं, एएमयू हिंदू छात्र आरक्षण मोर्चा के बैनर तले सेंटर प्वाइंट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. छात्रों ने “एएमयू में आरक्षण हमारा अधिकार” और “एएमयू की कार्यप्रणाली मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए. 


छात्रों ने कहा कि एएमयू केंद्र सरकार के फंड से संचालित होता है, लेकिन आरक्षण का लाभ केवल एक समुदाय विशेष को ही मिलता है. मोर्चा के नेताओं ने मांग की कि एएमयू में नौकरियों और चिकित्सा सुविधाओं में भी आरक्षण लागू किया जाए.


महापंचायत और बाइक रैली का आयोजन
मंगलवार को एएमयू सर्कल पर बड़ी संख्या में छात्र जुटने की तैयारी में हैं. डीएस कॉलेज में आयोजित महापंचायत में यह फैसला लिया गया कि छात्र बाइक रैली के जरिए एएमयू सर्कल तक पहुंचेंगे और अपनी मांगें बुलंद करेंगे. प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान में सौरभ चौधरी, पंकज दिवाकर, लोकेश नागर, दीपक शर्मा, और अन्य छात्र नेताओं ने भाग लिया. ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर रहे.


इसे भी पढे़: यूपी की सबसे अमीर मस्जिद 500 किलो सोने से लदी, 300 साल पुरानी मस्जिद, 1857 की गदर के 73 शहीदों की कब्रें


 


इसे भी पढे़: CM Speech: अंबेडकर के संविधान को कांग्रेस ने चोरी से बदला, सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP Hindi News और पाएं Latest Aligarh News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!