Budaun News: यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में विधि विभाग से बीएएलएलबी कर रही छात्रा ने पिछले तीन वर्षो से एक ही विषय इतिहास में फेल होने का आरोप लगाया है. छात्रा के समर्थन में बैठे अखिल कौशल ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी में हिंदुओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला? 
बन्नादेवी थाना क्षेत्र में रहने वाली अवंतिका गौड़ ने तीन साल पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के विधि विभाग में बीए एलएलबी में दाखिला लिया था. छात्रा का आरोप है कि उसे लगातार तीन साल से इतिहास के पेपर में फेल किया जा रहा है, जिसके कारण वह आगे नहीं बढ़ पा रही है. अवंतिका का कहना है कि अन्य सेमेस्टर में वह पास हो रही है, लेकिन इतिहास के विषय में उसे पिछले तीन बार से असफलता का सामना करना पड़ा है. 


प्रोफेसर जानबूझकर कर रहें छात्रा को फेल 
उसने इतिहास के प्रोफेसर एहतेशाम पर आरोप लगाया कि उसे समझ नहीं आ रहा है कि प्रोफेसर जानबूझकर उसे क्यों फेल कर रहे हैं, जबकि उसका पेपर सही हो रहा है. जब उसने अपने फेल होने के विषय में प्रोफेसर से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने उसे डांट कर भगा दिया. अपने करियर के भविष्य को लेकर चिंतित होकर, अवंतिका ने एएमयू के प्रशासनिक भवन के सामने धरना देने का निर्णय लिया.


इस दौरान एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर एम वसीम अली मौके पर पहुंचे और छात्रा की बातें सुनकर उसे आश्वासन दिया कि उसकी कॉपी को किसी दूसरे प्रोफेसर से चेक कराया जाएगा. यदि आवश्यक हुआ तो वह बाहर के शिक्षक से भी जांच कराने का सुझाव दे सकते हैं. वहीं, छात्रा के समर्थन में धरने पर बैठे बीए एलएलबी के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र अखिल कौशल ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में हिंदुओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है और प्रशासन गुंडागर्दी कर रहा है. इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है.


इसे भी पढे़: Political News: पूर्व MLC के प्लाट पर कब्जा, सपा के पूर्व मंत्री राजाराम पांडे के बेटे समेत 4 के खिलाफ FIR


इसे भी पढे़: Budaun News: मुस्लिम युवक ने बच्ची से की गंदी बात और खींच ली फोटो, फिर बजरंग सेना ने सिखाया सबक