PM Modi Kuwait Visit: 43 सालों में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने इस खाड़ी देश का दौरा किया. पीएम मोदी को कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने न्योता भेजा था. इसी बीच कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘मुबारक अल-कबीर ऑर्डर’ (‘Mubarak Al-Kabeer Order’) से सम्मानित किया.
Trending Photos
PM Modi gets Kuwait’s highest civilian honour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत दौरे के दूसरे दिन बयान पैलेस में आयोजित एक समारोह में कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह द्वारा कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘मुबारक अल-कबीर ऑर्डर’ (‘Mubarak Al-Kabeer Order’) से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे व्यक्तिगत सम्मान मानने के बजाए इसे 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान बताया है.
एलीट लिस्ट में शामिल हुए पीएम मोदी
आपको बताते चलें कि 'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर' ('Mubarak Al-Kabeer Order’) अवार्ड पारंपरिक रूप से विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और दुनिया के अन्य शाही परिवारों के सदस्यों को उनके देश की कुवैत से मित्रता के प्रतीक चिन्ह के रूप में दिया जाता है. 'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर' सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी कुवैत के उन चंद बेहद करीबी लोगों में शामिल हो गए हैं, जिन्हें कुवैत के 'अमीर' ने इस सम्मान ने नवाजा है.
अब तक 20 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय सम्मान हासिल कर चुके हैं पीएम मोदी
आपको बताते चलें कि कुवैत की इस एलीट लिस्ट में पीएम मोदी शामिल हो चुके हैं. इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और ब्रिटेन की रॉयल फैमिली के राजा चार्ल्स तृतीय को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है.
पीएम मोदी अपने अबतक के 10 साल से ज्यादा के कार्यकाल में अब तक 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर चुके हैं.
विदेश मंत्रालय का बयान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने X पर लिखा, 'ऐतिहासिक यात्रा पर शाही स्वागत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के बयान पैलेस पहुंचे, जहां औपचारिक स्वागत के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. कुवैती प्रधानमंत्री महामहिम शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबाह ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरे में कुवैत के महामहिम हाइनस अमीर, क्राउन प्रिंस और कुवैती प्रधानमंत्री के साथ कई मुद्दों पर मंत्रणा होगी.'
कुवैत में मोदी-मोदी
कुवैत में पीएम मोदी ने भारतीय लोगों से मुलाकात की तो कुवैत की न्यूज़ एजेंसी (KUNA) को इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू में मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि ट्रेड और कॉमर्स कुवैत और भारत के द्विपक्षीय संबंधों के दो अहम आधारभूत पहलू हैं. इस दौरान कुवैत में भी मोदी-मोदी के नारे लगे.