AMU News: एएमयू में तीन बांग्लादेशी छात्रों की पढ़ाई पर रोक, पढ़ें किस विवादित पोस्ट की वजह से अधर में लटका करियर
Aligarh News: AMU ने बांग्लादेशी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिन पर सोशल मीडिया पर विवादित और भारत-विरोधी पोस्ट करने का आरोप था. इन छात्रों ने हिंदू धर्म और भारतीय महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां की थीं. एएमयू प्रशासन ने उनकी पढ़ाई पर रोक लगा दी है.
Aligarh AMU News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने सोशल मीडिया पर विवादित और भारत-विरोधी पोस्ट करने के मामले में बांग्लादेशी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. इन छात्रों के खिलाफ हिंदू धर्म और भारतीय महिलाओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणियां करने का आरोप था, जिसके बाद एएमयू प्रशासन ने भविष्य में उनकी पढ़ाई पर रोक लगा दी है.
महिलाओं के खिलाफ करते थे अपमानजनक टिप्पणियां
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब एएमयू के छात्र अखिल कौशल ने 10 दिन पहले विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचित किया था. उन्होंने बताया था कि एक बांग्लादेशी छात्र ने सोशल मीडिया पर इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कंसियसनेस) को चरमपंथी संस्था बताने की कोशिश की, जबकि दो अन्य छात्रों ने भारतीय महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की थीं. इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तीन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की.
नहीं मिलेगा अब दाखिला
तीन छात्रों पर कार्रवाई के परिणामस्वरूप, विश्वविद्यालय ने रिफत रहमान, समीउल इस्लाम और महमूद हसन को भविष्य में विश्वविद्यालय में दाखिला लेने से रोक दिया है. रिफत रहमान, जो कि बीए (इकोनॉमिक्स) के अंतिम वर्ष का छात्र था, को माफीनामा देने के बाद चेतावनी जारी की गई है, लेकिन उसे भविष्य में एएमयू में दाखिला नहीं मिलेगा.
भविष्य में भी प्रवेश निषेध
समीउल इस्लाम, जो एमए करने के बाद बांग्लादेश लौट चुका था, को भी भविष्य में विश्वविद्यालय में प्रवेश से वंचित कर दिया गया है. वहीं, महमूद हसन, जिन्होंने कभी पढ़ाई नहीं की, उनका दाखिला भी रद्द कर दिया गया था और भविष्य में उनका प्रवेश भी निषेध कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : यूपी ATS के हत्थे चढ़े बांग्लादेशी पति-पत्नी, फर्जी दस्तावेज बनाकर अलीगढ़ में बनाया था ठिकाना
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Aligarh Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!