Aligarh Road Accident: अलीगढ़ में डबल डेकर बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, दिल्ली से आजमगढ़ जा रही बस में सवार पांच लोगों की मौत
Road Accident in Aligarh: अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात एक्सीडेंट में पांच लोगों की मौत हो गई. दिल्ली से आजमगढ़ जा रही डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
Road Accident in Aligarh: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया. बुधवार देर रात टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर है. इसमें एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है. वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. बिजनौर में भी सड़क हादसे में भी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी. यहां बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है.
टप्पल क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा
बताया गया कि डबल डेकर बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी. बस टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंची थी, प्वाइंट नंबर 56 के पास देर रात दिल्ली से आगरा की ओर जा रही ट्रक से भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई.
अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई डबल डेकर बस
टप्पल क्षेत्र के पुलिस इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा ने बताया कि हादसे में मृत पांच लोगों की पहचान की जा रही है. घायलों को जेवर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया था. वाहनों को हटाकर यातायात शुरू किया गया. इसमें करीब एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया. बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. मरने वालों में एक बच्चा और एक महिला समेत तीन पुरुष शामिल हैं.
बिजनौर में भी भीषण सड़क हादसा
वहीं, बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के हल्दौर मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां गन्ने से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.