Rinku Singh House: अब आलीशान कोठी में रहेंगे रिंकू सिंह, दिवाली में करोड़ों के आशियाने में परिवार समेत हुए शिफ्ट
Rinku Singh House: भारत की पुरुष क्रिकेट टीम और आईपीएल में कोलकाता की टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकु सिंह ने अलीगढ़ के ओजोन सिटी में द गोल्डन एस्टेट में एक आलीशान कोठी के मालिक बने हैं. पढ़िए पूरी खबर ...
Rinku Singh Updates: भारत की पुरुष क्रिकेट टीम और आईपीएल में कोलकाता की टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकु सिंह ने अलीगढ़ के ओजोन सिटी में द गोल्डन एस्टेट में एक आलीशान कोठी के मालिक बने हैं. आपको बता दें कि रिंकु सिंह का नया मकान 500 वर्ग गज का है. रिंकु सिंह ने अपने नए घर में बुधवार शाम को अपने परिवार के साथ गृह प्रवेश किया. इस दौरान उनके साथ उके परिवार और शहर के बाकी गणमान्य लोग मौजूद थे.
क्या होगा मकान नंबर
रिंकु सिंह का नया मकान नंबर अब अलीगढ़ की ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में कोठी नंबर 38 होगा. गृह प्रवेश के दौरान मौके पर ओजोन सिटी के चेयरमैन प्रवीण मंगला ने रिंकू सिंह, रिंकु सिंह के पिता खानचंद, उनकी माता बीना देवी को उनके नए आशियाने की चाबी सौंपी.
किसने काटा फीता
चाबी मिलने के बाद घर का फीता सभी सदस्यों ने मिलकर काटा. इस दौरान रिंकु सिंह के भाई सोनू, बिट्टू, जीतू और बहन नेहा सिंह के साथ उनके दोस्तों ने भी नया घर लेने पर शुभकामनाएं दी.
कौन-कौन था मौजूद
रिंकु सिंह के नए घर में प्रवेश करने के दौरान एसएसपी संजीव सुमन, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता विवेक बंसल, महुआ खेड़ा क्रिकेट ग्राउंड के मालिक अर्जुन सिंह फकीरा, ओजोन के जेएमडी संजीव मदान और समृद्धि ग्रुप के चेयरमैन सुमित सर्राफ ने रिंकु को नया घर लेने पर शुभकामनाएं दी. वहीं जिले के प्रमुख अधिकारी, उद्यमी व क्रिकेट प्रेमी रिंकु सिंह की के इस खुशी के मौके पर उनके साथ मौजूद रहे.
केकेआर के लिए खेंलेगे आईपीएल
आपको बता दें कि गुरुवार को आईपीएल की टीमों के द्वारा जारी की गई रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में केकेआर ने ही रिंकु सिंह को रिटेन किया है. केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ में रिटेन करने का फैसला लिा है. ज्ञात हो कि 2022 की निलामी में केकेआर ने रिंकु सिंह को 55 लाख रुपये में खरीदा था.