Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस के नेता कैप्टन अजय यादव ने पार्टी की 2024 के चुनाव में हार के लिए राज्य प्रभारी दीपक बावरिया की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया है कि यदि बावरिया को यह जानकारी थी कि कांग्रेस किस तरह से चुनाव हार रही है, तो उन्होंने इसे पार्टी के हाई कमान को क्यों नहीं बताया.
Trending Photos
Haryana: हरियाणा विधानसभा 2024 में कांग्रेस की हार पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यागव ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया पर हार का ठिकरा फोड़ा और उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया है कि यदि बावरिया को यह जानकारी थी कि कांग्रेस किस तरह से चुनाव हार रही है, तो उन्होंने इसे पार्टी के हाई कमान को क्यों नहीं बताया.
जानें क्या था मामला
आपको बता दें कि दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष ने चौधरी उदय भान ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया था कि चुनाव परिणामों की जानकारी पहले से ही कुछ लोगों को थी. उन्होंने बताया कि वोटों की गिनती के दिन सुबह 7:30 बजे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया को एक मैसेज मिला था. इस मैसेज में भाजपा, कांग्रेस और इनेलो के संभावित सीटों के बारे में स्पष्ट जानकारी दी गई थी. चुनाव परिणाम भी उसी तरह आए, जैसा कि मैसेज में लिखा गया था. दीपक बावरिया ने उस व्यक्ति का नाम नहीं बताया, क्योंकि उनकी जान को खतरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: सरकार का साथ देने के लिए हिंदू समाज 24 नवंबर को पहुंचे रामलीला मैदान: नरसिंहानंद
दीपक बावरिया की लापरवाही
कैप्टन अजय यादव ने इस बात पर जोर दिया कि बावरिया को उस व्यक्ति का नाम बताना चाहिए जिसने उन्हें यह जानकारी दी थी. उनकी लापरवाही ने न केवल पार्टी की छवि को नुकसान पहुँचाया है, बल्कि उनकी मानसिकता पर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि हाई कमान को इस मामले में अवश्य संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि रिजल्ट आने से पहले जो मैसेज बावरिया को भेजा गया था, उसे उन्होंने क्यों छुपाया. यह पार्टी के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है.
पार्टी को नुकसान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने स्पष्ट किया कि इस तरह की गलतियां केवल पार्टी को नुकसान पहुंचाती हैं. बावरिया ने जो जानकारी दी थी, उसके अनुसार बीजेपी को 48 से 50 सीटें मिल रही थीं, जबकि कांग्रेस को केवल 35 सीटें मिल रही थीं. उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्हें यह मैसेज प्राप्त हुआ था, तो उन्हें तुरंत ही हाई कमान को इसकी जानकारी देनी चाहिए थीइ स प्रकार की लापरवाही से पार्टी की रणनीति प्रभावित होती है और चुनावी परिणामों पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती है.
Input: Devender Bhardwaj