UP Board Result 2024: अलीगढ़ के छात्रों ने किया जिले का नाम रोशन, राहुल और गगन मेरिट लिस्ट में शामिल
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट की मेरिट लिस्ट के अनुसार अलीगढ़ जिले से दो विद्यार्थियों ने जिले का नाम रोशन किया है. आपको बता दें कि आज यूपी बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम आज तक के इतिहास को सबसे कम समय में घोषित परिणाम है.
Aligarh News: यूपी बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. दोपहर 02 बजकर 07 मिनट पर सबसे पहले इंटर का रिजल्ट घोषित हुआ. यूपी बोर्ड ने रिजल्ट के लिए तीन लिंक उपलब्ध कराए. हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 89.55 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 82.60 प्रतिशत रहा. टॉप 10 मेरिट लिस्ट में अलीगढ़ जिले से दो विद्यार्थियों ने स्थान हासिल किया है. उतीर्ण होने वाले छात्र और छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है.
यूपी बोर्ड द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार अलीगढ़ जिले से दो विद्यार्थियों ने जिले का नाम रोशन किया है.
1. मेरिट लिस्ट के अनुसार इंटर में 5वें स्थान पर श्री विष्णुदत्त शर्मा इंटर कॉलेज इगलास, अलीगढ़ के राहुल उपाध्याय हैं. राहुल उपाध्याय ने कुल 500 में से 485 अंक प्राप्त किए.
2. वहीं हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट के अनुसार एसजेपी अग्रवाल स्मारक इंटर कॉलेज विजयगढ़ अलीगढ़ के गगन शर्मा का नाम है. गगन शर्मा ने कुल 600 में से 581 अंक प्राप्त किए.
यूपी बोर्ड परीक्षा के कुछ तथ्य
1. अलीगढ़ में यूपी बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक हुईं थी.
2. अलीगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 151 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
3. बोर्ड परीक्षाओं में अलीगढ़ से हाईस्कूल में 54570 विद्यार्थी रहे, जिसमें छात्र 31480 व 23070 छात्राएं शामिल हुए थे.
4. वहीं इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में 51770 परीक्षार्थी रहे, जिसमें 32747 छात्र व 19004 छात्राएं थीं.
5. पूरे अलीगढ़ जिले में 1 लाख 6 हजार 340 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे.
और पढ़ें - यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में सीतापुर के शुभम वर्मा टॉपर, देखें Toppers LIST