नई दिल्ली : देश के कई इलाकों में लू की स्थिति लगातार बनी हुई है. राजधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में गर्मी ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. वहीं शनिवार को पटना में पिछले दस सालों का अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड टूट गया हालांकि राहत की बात यह है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरी राज्यों में रविवार शाम को धूल भरी आंधी से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में 15, 16, 17 जून को तेज भरी आंधी चल सकती है. विभाग ने कहा है कि धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश के आसार भी हैं, जिससे राजधानी वासियों को गर्मी से राहत मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन होगी बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 और 19 जून को दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश होगी.