`इलाहाबाद जंक्शन` हुआ इतिहास, बदले गए शहर के चारों रेलवे स्टेशनों के नाम
आपको बता दें कि जिले का नाम बदलकर प्रयागराज किए जाने के बाद अब रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जाने से `इलाहाबाद` कागजी कार्रवाई से लगभग गायब हो जाएगा.
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल इलाहाबाद जिले का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था. लेकिन शहर के सभी रेलवे स्टेशनों पर पुराना नाम ही चल रहा था. अब उनका नाम भी आधिकारिक तौर पर बदल दिया गया है. इसी क्रम में इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन अब प्रयागराज जंक्शन के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा इलाहाबाद सिटी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन कर दिया गया है.
प्रयाग स्टेशन हुआ प्रयागराज संगम
इलाहाबाद छिवकी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हुआ प्रयागराज छिवकी और प्रयाग रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज संगम कर दिया गया है. केंद्र सरकार से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मिलने के बाद उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने प्रयागराज के चारों रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
अब 'इलाहाबाद' नाम हुआ इतिहास
आपको बता दें कि जिले का नाम बदलकर प्रयागराज किए जाने के बाद अब रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जाने से 'इलाहाबाद' कागजी कार्रवाई से लगभग गायब हो जाएगा. हालांकि, इलाहाबाद विश्वविद्यालय को लेकर अभी कोई खबर नहीं है कि उसका नाम भी बदलकर प्रयागराज विश्वविद्यालय किया जाएगा या नहीं? या बदला जाएगा तो कब.