मो. गुफरान\प्रयागराज:  इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने कोरोना काल में पुलिस विभाग में हुए तबादलों के क्रियान्वयन आदेश को रद्द कर दिया है. कोरोना काल में यूपी के कई जिलों में दारोगा, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और सिपाहियों के एक जिले से दूसरे जिले में तबादले हुए थे. जिसे पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग याचिकाएं दाखिल कर तबादला आदेश और कार्यमुक्त किए जाने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेमी के साथ कार में घूम रही थी पत्नी, तभी पड़ी पति की नजर, फिर देखिए क्या हुआ?


कानून के तहत हो तबादला
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिसकर्मियों को राहत देते हुए तबादला आदेशों को असंवैधानिक मानते हुए फिलहाल निरस्त कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि आगे इन पुलिसकर्मियों का तबादला उनकी सेवाओं की जरूरतों को देखते हुए कानून के तहत नियमानुसार किया जा सकता है.


घर में मशीन रख छापते थे 200 और 500 के नकली नोट, सीरियल नंबर ने पहुंचाया जेल


हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम ने अदालत में पुलिसकर्मियों का पक्ष रखा था. याचिकाकर्ता प्रवीण कुमार सोलंकी, बालेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश कुमार समेत सैकड़ों पुलिसकर्मियों की ओर से दाखिल दर्जनों याचिकाओं पर कोर्ट ने ये आदेश पारित किया है. जस्टिस अजीत कुमार, जस्टिस नीरज तिवारी, जस्टिस शेखर यादव और जस्टिस अजय भनोट ने अलग-अलग दाखिल याचिकाओं पर ये आदेश दिया है.


ये भी देखें: 


Video: कुशीनगर में पुलिसवालों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जानें क्या है मामला


Video: अजय त्यागी को मेडिकल के लिए पुलिस लेकर आई थी, हो गई जूतों से पिटाई


WATCH LIVE TV