अतुल कुमार यादव/गोंडा: गोंडा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कीर्ति वर्धन सिंह (Kirti Vardhan Singh) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दो निजी पक्षों के बीच संपत्ति विवाद को लेकर एक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए भाजपा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह को नोटिस जारी किया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है पूरा मामला 
दरअसल, गोंडा के गुरबचन कौर और उनके दो बेटों की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. आरोप है कि भाजपा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह के कहने पर 15 सितंबर को कुछ पुलिसकर्मी उनके घर में घुस आए और उन्हें घर खाली करने की धमकी दी. 


सांसद के कहने पर घर खाली कराने गए थे पुलिसकर्मी 
याचिकाकर्ताओं के वकील ने न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा और न्यायमूर्ति एनके जौहरी की पीठ के समक्ष बताया कि कुलवंत कौर और उनके समर्थक गुरबचन कौर के घर को कब्‍जा करना चाहते हैं. आरोप है कि इसी मकसद से भाजपा सांसद के कहने पर थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच के निरीक्षक याचिकाकर्ताओं के घर गए और उन्हें घर खाली करने की धमकी दी. 


18 अक्‍टूबर तक दायर भेजें जवाब 
कोर्ट की ओर से भेजे गए नोटिस में अगली सुनवाई 18 अक्‍टूबर तक जवाब दायर करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि इससे एक दिन पहले बुधवार को यूपी के डीजीपी ने कहा था कि मामले संज्ञान में आने पर मानकपुर के थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच के निरीक्षक को जिले से बाहर तबादला कर दिया गया. 


Watch: क्या ऐसे भी पुलिसवाले होते हैं, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ