प्रयागराज: योगी सरकार एक्शन जारी, माफिया विजय मिश्रा का प्रयागराज में करोड़ों का मकान धराशायी
प्रयागराज: भदोही पुलिस ने विजय मिश्रा के खिलाफ प्रयागराज में कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माफिया के अल्लापुर स्थित मकान को कुर्क किया है.
मो.गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों के अवैध साम्राज्य पर योगी सरकार (Yogi Government) का एक्शन लगातार जारी है. इसी क्रम में आज प्रयागराज में माफिया विजय मिश्रा के अवैध साम्राज्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है. भदोही पुलिस ने विजय मिश्रा के खिलाफ प्रयागराज में कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माफिया के अल्लापुर स्थित मकान को कुर्क किया है. पुलिस ने ये मकान गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है. कुर्की कार्रवाई के दौरान बकायदा ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी भी कराई गई.
करोड़ों का मकान धराशाई
भदोही पुलिस ने जिस मकान को कुर्क किया है उसकी अनुमानित कीमत करोड़ो रुपए बताई जा रही है. मफिया विजय मिश्रा पर आरोप है कि यह मकान अवैध तरीके से धन अर्जित कर बनाया गया था. भदोही पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम भदोही ने कुर्की का आदेश दिया था. बता दें कि मफिया विजय मिश्रा मौजूदा समय में आगरा जेल में भर्ती है. विजय मिश्रा के खिलाफ 80 के करीब मुकदमें अलग अलग थानों में दर्ज है.
करीबी पर भी कसा था पुलिस ने शिकंजा
इसके पहले भी विजय मिश्रा के करीबी हनुमान सेवक पांडे का तीन मंजिला आलीशान मकान गैंगेस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत कुर्क कर लिया गया था. आरोप है कि इस संपत्ति को पांडे ने अवैध तरीके से धन अर्जित कर बनाया था. हनुमान सेवक पांडे को आगरा जेल में बंद माफिया विजय मिश्रा के गैंग का सदस्य है. उसके खिलाफ भदोही में गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज है.
यह भी पढ़े- Moradabad News: मुरादाबाद चुनाव में खेला!, रुचि वीरा होंगी सपा प्रत्याशी, डीएम ने एसटी हसन का दावा नकारा