कौशांबी: झारखंड के धनबाद में जज पर जानलेवा हमले के बाद यूपी के कौशांबी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. फतेहपुर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (स्पेशल जज पॉक्सो) मोहम्मद अहमद खां गुरुवार को प्रयागराज से फतेहपुर जा रहे थे. इनोवा सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी में टक्कर मारी और लूट का प्रयास किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थर्ड जेंडर के लिए शुरू हुआ टीकाकरण, इन दो मंडलों में हर हफ्ते एक जिले में लगाया जाएगा कैंप


 इस मामले में जज की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी कार में टक्कर मारने वाली इनोवा के चालक को हिरासत में ले लिया है. आपको बता दें कि झारखंड के धनबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले जज उत्तम आनंद को टेम्पो सवार बदमाशों ने टक्कर मार दी, जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल है. इस घटना में जज की मौके पर ही मौत हो गई.


पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेशधर त्रिपाठी को एमपी-एमएलए कोर्ट से लगा बड़ा झटका, आरोप हुए तय


इसी तरह कौशांबी के कोखराज थाने के चाकवन चौराहे पर पीछे से आ रहे इनोवा सवार बदमाशों ने फतेहपुर के अपर जिला सत्र न्यायाधीश मोहम्मद अहमद खां की गाड़ी को ओवर टेक किया फिर टक्कर मारकर उनकी हत्या और लूट का प्रयास किया गया. इस घटना में जज व उनके गनर को चोट आई. जज की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाली इनोवा में संतोष कुमार तथा मुकेश कुमार सवार थे.


मोबाइल साइलेंट मोड पर रखकर कहीं छोड़ आए हैं, तो यह है उसे ढूंढने का बेहद आसान तरीका


पुलिस ने इस प्रकरण में शहजादपुर गांव के मोहम्मद उमर के खिलाफ मुकदमा लिख लिया है. एडीजे मोहम्मद अहमद खां ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि बरेली में दिसंबर 2020 में एक मुस्लिम युवक की जमानत खारिज करने के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. वह युवक कौशांबी का ही रहने वाला है. पुलिस ने इनोवा बरामद कर ड्राइवर को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.  


WATCH LIVE TV