एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर भी फोन ढूंढने में आपकी मदद कर सकता है, लेकिन इसके लिए इंटरनेट होना जरूरी है. इसके लिए आपको लौपटॉप से अपना Gmail Accont Login करना होगा. इसके बाद-ze
Trending Photos
नई दिल्ली: मोबाइल फोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. हम सोना भले ही एक बार भूल जाएं, लेकिन हर थोड़ी देर पर फोन चेक करना नहीं भूलते. लेकिन कभी-कभी यही फोन हमारा सिर दर्द बन जाता है. ऐसे में कई बार हम अपना फोन साइलेंट पर रख देतें हैं. इसके बाद, एक बार भूल गए कहां रखा था, तो उसे ढूंढना और भी मुश्किल... हो सकता है उसे ऑफिस में ही छोड़ आए हों! या कहीं गिर गया हो तो? उसपर फोन करने का भी कोई फायदा नहीं. क्योंकि न आपको आवाज आएगी, न ही आसपास का कोई व्यक्ति फोन उठाकर आपको उसकी लोकेशन बता पाएगा. ऐसे में क्या कर सकते हैं?
हम आपको बताते हैं साइलेंट मोड पर खोए हुए फोन को ढूंढने का बेहद आसान तरीका. हम आपको ऐसी 2 मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप सिर्फ ताली या सीटी बजाकर अपना फोन ढूंढ सकते हैं-
Clap To Find कर लें डाउनलोड
आपके फोन में अगर आप Clap to Find App डाउनलोड कर लेंगे तो साइलेंट मोड पर रखे फोन को भी आसानी से ढूंढ सकते हैं. सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए फोन में इंटरनेट ऑन रखने की जरूरत भी नहीं है.
इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें. इसके बाद जो स्टेप्स बताए जाएं, उन्हें फॉलो करते रहें और एप सेट-अप कर लें. एक बार एप सेट हो गया तो आप ताली बजाकर भी अपना फोन ढूंढ सकते हैं. आपके क्लैप करते ही फोन बजने लगेगा और फोन खोने की चिंता भी खत्म हो जाएगी.
Whistle Phone Finder भी है शानदार एप
इस फोन ऐप्लीकेशन की मदद से सीटी बजाते ही आपका फोन आवाज करने लगेगा और आपको उसकी लोकेशन पता चल जाएगी. सीटी बजाने पर फोन में रिंगटोन तो बजेगी ही, साथ ही फ्लैश लाइट भी ऑन हो जाएगी. इसकी मदद से अंधेरे में फोन ढूंढना भी आसान हो जाएगा.
Android Device Manager भी करेगा मदद
एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर भी फोन ढूंढने में आपकी मदद कर सकता है, लेकिन इसके लिए इंटरनेट होना जरूरी है. इसके लिए आपको लौपटॉप से अपना Gmail Accont Login करना होगा. इसके बाद-
एक और ऑप्शन होगा- Secure Device. जिसमें आप दूसरा नंबर डाल दें, जो आपके पास अवेलेबल हो. इसके बाद आप एक मैसेज लिखें जैसे- Who ever finds Phone Please Contact us. जो भी व्यक्ति आपका फोन देखेगा और आवाज सुनकर उठाएगा, वह स्क्रीन पर आया यह मैसेज पढ़ लेगा.
वहीं पर एक Call Owner का ऑप्शन होगा. व्यक्ति उसपर जैसे ही क्लिक करेगा, आपके द्वारा सेव किए गए नंबर पर कॉल आ जाएगा.
WATCH LIVE TV