नई पेंशन स्कीम लागू होने से पहले चयनित सयाहक अध्यापकों को हाईकोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने कहा है कि नई पेंशन स्कीम लागू होने से पहले जारी हुए विज्ञापन के तहत चयनित अध्यापकों को पुरानी पेंशन का फायदा मिले. सरकार की तरफ से कहा गया कि सहायक अध्यापकों की नियुक्तियां नई पेंशन स्कीम लागू होने के बाद की गई है. इसलिए उन्हें नई पेंशन स्कीम में शामिल किया जाएगा. 
 
वहीं कोर्ट ने सरकार की दलीलों को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने विज्ञापन संख्या 1 ऑफ 2002 के तहत नई पेंशन स्कीम लागू होने के पश्चात नियुक्त अध्यापक याचियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने का निर्देश दिया है. जस्टिस विकास की बेंच ने नंदलाल यादव समेत अन्य की याचिका पर   आदेश दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह था मामला
घोषित परिणामों के आधार पर अधिकंश अध्यापकों को नियुक्तिपत्र देकर ज्वाइन भी करा दिया गया था. जबकि याचीगण को कालेज मैनेजमेंट ने ज्वाइन नहीं कराया था. इसका परिणाम 24 दिसंबर 2004 को घोषित किया गया था.  याची की नियुक्ति और ज्वानिंग नई पेंशन स्कीम लागू होने के बाद हुई. जिस कारण से पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने से मना कर दिया गया था.


यह भी पढ़े- Madhya Pradesh New CM: खत्म हुआ सस्पेंस, मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री