माफिया अतीक की भाभी के घर चलेगा बुलडोजर, ढहाया जाएगा वक्फ प्रॉपर्टी पर बना अवैध निर्माण
Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के अवैध निर्माण पर बुल्डोजर कार्रवाई की तैयारी है. वक्फ प्रॉपर्टी पर अवैध तरीके से बनाए गए मकान और दुकान पर बुल्डोजर चलाया जाएगा.
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब के अवैध निर्माण पर बुल्डोजर कार्रवाई की तैयारी है. वक्फ प्रॉपर्टी पर अवैध तरीके से बनाए गए मकान और दुकान पर बुल्डोजर चलाया जाएगा. यह अवैध निर्माण पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा गांव में वक्फ प्रॉपर्टी पर बनाया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण की मदद से वक्फ प्रॉपर्टी पर हुए अवैध निर्माण को जल्द ही बुल्डोजर से ढहाया जाएगा.
उमेश पाल हत्या कांड में फरार
उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक के साथ भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा भी साजिश में शामिल थी. पुलिस अब तक उसको गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो पाई है. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. बता दें कि बीते साल 24 फरवरी 2023 को कोर्ट से लौटते समय उमेश पाल और दो गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था.
(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है)
यह भी पढ़ें - नीट छात्र की किडनैपिंग और 5 लाख की फिरौती, हाईवे पर यूं खुला अपहरण कांड
यह भी पढ़ें - एनकाउंटर में ढेर हुआ तरसेम सिंह हत्याकांड का शार्पशूटर, दूसरा आरोपी मौके से फरार