kausambi news: बोलेरो सवार बकरा चोर बदमाशों ने सिपाही को रौंद डाला, कौशांबी में हुई दिल दहला देने वाली वारदात
crime news: युपी के कौशांबी में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, बोलेरो कार में थे चोर सवार. चोरों ने एक सिपाही को भी रौंद डाला, जिससे सिपाही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
Kausambi murder news: कौशांबी जिले में सोमवार की सुबह चोर बकरा चोरी कर भाग रहे थे, बदमाश बोलेरो में सवार थे. एक सिपाही ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे सिपाही की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद एसपी सीओ समेत तमाम पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यह घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे की है.
क्या हैं पुरा मामला
हांलाकी, बताया जा रहा है, कि बोलोरो सवार बदमाश बजहा गाँव के राहुल के यहां से कई बकरा चोरी कर भाग रहे थे. इसकी जानकारी राहुल ने सरायअकिल पुलिस को दी, सूचना मिलने पर तिलहापुर चौकी में तैनात सिपाही अवनीश कुमार दुबे ने घेराबंदी कर बोलोरो को रोकने की कौशिश की, लेकिन बदमाशो ने सिपाही को ही रौंदते दिया और मौके से फरार हो गए. इस हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको स्थानीय अस्पातल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर हालात होने कारण प्रथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया गया. जहां पर सिपाही को मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना की जानकारी मिलते के साथ ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस के अधियक्ष बृजेश कुमार श्रीवास्तव और सीओ चायल समेत सरायअकिल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.
पुलिस कर रही हैं कार्यवाही
पुलिस ने अवनीश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अगल-बगल की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खगाल रही है. ताकि बदमाशो तक आसानी से पहुंचा जा सके, वारदात के बाद ज़िलों के थानों के अलावा अगल बगल के जनपदों से भी मदद ली जा रही है.
पारिवार वालों की दी जानकारी
24 साल के अवनीश कुमार दुबे बलिया जिले के बेल्थरा गाँव के रहने वाले थे, अवनीश कुमार दुबे साल 2018 में पुलिस विभाग के आरक्षी पद भर्ती हुए थे. इस वक्त कौशांबी ज़िले के सरायअकिल थाना क्षेत्र के तुलहापुर चौकी में वे तैनात थे. इस हादसे की पुरी जानकारी पुलिस विभाग ने उनके बड़े भाई जगमोहन दुबे को दे दी है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया पुरा मामला
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया हैं, कि सुबह चोरी की एक सूचना पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान पटेल चौराहे पर एक बोलोरो गाड़ी ने हमारे सिपाही को टक्कर मार दी. उसे तत्काल स्थानीय अस्पातल में भर्ती कराया गया, लेकिन बेहतर इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसकी मृत्यो हो गई. इसमें थाना सरायअकिल में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अज्ञात वाहन और आरोपियों की तलाश कर रहे है. उनके ख़िलाफ़ कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी.