Prayagraj: प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ की तैयारियां शुरू हो गई है. इसके लिए सड़कों का चौड़ी करण और शहर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसको लेकर प्रशासन लोगों से बार- बार अतिक्रमण हटाने की अपील कर रहा है. अतिक्रमण हटाने की मुहीम कीडगंज इलाके में भी की गई. प्रयागराज के मेयर गणेश केसरवानी का आवास भी इसी क्षेत्र में पड़ता है. कीडगंज क्षेत्र में भी सड़के चौड़ी की जा रही हैं. यह प्रयागराज मेयर के आवास की सीढ़ी और चबूतरा अतिक्रमण की जद में आ रहा था. जिसे मेयर गणेश केसरवानी ने खुद हथौड़ा चलाकर तोड़ा है. कुछ लोगों के द्वारा इसे प्रशासन की मनमानी भी कहा जा रहा है. लोगों के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध भी किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेयर ने खुद के आवास पर चलाया हथौड़ा
सड़क चौड़ीकरण को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी ने अपने आवास का चबूतरा तोड़कर चौड़ीकरण के लिए रास्ता दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों के मकानों के आगे हुए अतिक्रमण को तोड़ा गया. बुधवार को चौड़ीकरण के विरोध में नागरिकों ने धरना और प्रदर्शन करते हुए नैनी नए पुल के पास सड़क पर जाम लगा दिया था. शहर के लोग भेदभाव का आरोप न लगाएं, इसलिए मेयर गणेश केसरवानी ने अपने घर के बाहरी हिस्से पर खुद हथौड़ा चलाया है.  हथौड़े से खुद अपने हाथों घर का चबूतरा और सीढ़ी तोड़ी है. मेयर गणेश केसरवानी की इस पहल की पूरे प्रयागराज में लोग सराहना कर रहे हैं


आक्रोशित लोगों को मनाने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए. शनिवार को महापौर में खुद अपने हाथ से अपने आवास के चबूतरे पर हथौड़ा चलाया. उन्होंने लोगों से चौड़ीकरण के कार्य में सहयोग करने की अपील की. महाकुंभ के कार्यों के चलते कई मुहल्लों में सड़क को चौड़ा किया जा रहा है. इसका शुरू से ही लोग विरोध कर रहे हैं.