मो. गुरफान/प्रयागराज: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए यूपी बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर (Helpline Numbers) जारी किया है. स्टूडेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से शिकायत दर्ज करा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10वीं और 12वीं के परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए हेल्प डेस्क
रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र हेल्पलाइन नंबर व ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज करा सकतें हैं. प्रयागराज समेत मेरठ, बरेली, वाराणसी और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों में सोमवार से हेल्प डेस्क शुरू की जा रही है. जहां छात्र-छात्राएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं. बोर्ड मुख्यालय में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा रहेगी. 


बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बोर्ड की तरफ से क्षेत्रीय कार्यालयों के नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई है. छात्रों को प्रार्थना पत्र में अपने नाम, अनुक्रमांक, कक्षा, जिले के नाम के साथ लिखकर देना होगा.


क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज
ई-मेल roprgresult2021helpdesk@gmail.com


0532-2423265


क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी
ई-मेल rovnsresult2021helpdesk@gmail.com


0542-2509990


क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ
ई-मेल romrtresult2021helpdesk@gmail.com
0121-2660742
क्षेत्रीय कार्यालय बरेली


ई-मेल roblyresult2021helpdesk@gmail.com
0581-2576494


क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर
ई-मेल rogkpresult2021helpdesk@gmail.com
0551-2205271


मुख्यालय प्रयागराज
ई-मेल mspresult2021helpdesk@gmail.com
0532-2622767


इस साल यूपी बोर्ड में क्लास 10वीं की परीक्षा में 99.52 फीसदी बच्चे और 12वीं के एग्जाम में 97.88% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.


यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट पासिंग पर्सेंटेज
आर्ट्स स्ट्रीम -97.92 फीसदी पास
साइंस स्ट्रीम- 97.88 फीसदी पास 
कॉमर्स स्ट्रीम- 97.22 फीसदी पास


यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट- पासिंग पर्सेंटेज
लड़कों का पासिंग प्रतिशत-   99.52  
लड़कियों का पासिंग प्रतिशत- 99.55 प्रतिशत 
इस बार भी लड़कियों का पास प्रथिशत लड़कों के मुकाबले ज्यादा है


बारात लेकर ससुराल पहुंचे दूल्हे के स्वागत में दुल्हन ने की ये हरकत, यूजर्स बोले-'शादी है या युद्ध’


WATCH LIVE TV