मो. गुफरान: उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रदेश को 346 नए डॉक्टर मिल गए हैं. इनमें 102 गायनकोलॉजिस्ट और 244 जनरल फिजिशियन शामिल हैं. हालांकि इंटरव्यू 1180 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किए गए थे, लेकिन अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण 834 पद खाली रह गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेवल टू के पदों का अंतिम परिणाम जारी 
यूपी लोकसेवा आयोग ने एलोपैथी चिकित्साधिकारी लेवल टू के पदों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. जनरल फिजिशियन के 244 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गय़ा है. जबकि गायनकोलाजिस्ट पद पर 102 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं.


योगी सरकार पर वार करने को तैयार अखिलेश, 1 सितंबर से समाजवादी पार्टी निकालेगी 'जनादेश यात्रा'


भर्ती के लिए 1180 पदों पर आयोजित हुआ था इंटरव्यू 
दोनों पदों पर भर्ती के लिए कुल 1180 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित इंटरव्यू हुआ था. जनरल फिजिशियन के पदों के लिए दस अगस्त से 16 तक इंटरव्यू चला था. गायनकोलॉजिस्ट पद के लिए 10 से 18 अगस्त तक इंटरव्यू चला. अन्य पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के चलते रिक्तियां अधूरी रह गईं. आयोग ने कहा रिक्त पदों के लिए दुबारा विज्ञापन जारी किया जाएगा. आयोग के उप सचिव विनोद कुमार सिंह ने जानकारी की.


UP Vidhansabha Chunav 2022: सीएम योगी चुनाव लड़ेंगे तो उनके सम्मान में नहीं खड़ा करेंगे प्रत्याशी-राजा भैया


WATCH LIVE TV