MP Politics: कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे नेता ने इंदौर एयरपोर्ट पर सीएम मोहन यादव का स्वागत किया, जिसके बाद से ही सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
Trending Photos
मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, रविवार को सीएम मोहन यादव इंदौर के दौरे पर पहुंचे थे, जहां कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने सीएम मोहन यादव का स्वागत किया और उनसे मुलाकात की थी, दोनों नेताओं के बीच हुई यह मुलाकात अब प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है. राजनीतिक जानकार तो यहां तक कह रहे हैं कि कही कांग्रेस के यह नेता बीजेपी में तो शामिल होने तो नहीं जा रहे हैं. हालांकि अब तक केवल अटकलों का दौर ही जारी है.
पीसी शर्मा ने की सीएम मोहन से मुलाकात
दरअसल, कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सीनियर नेता पीसी शर्मा ने रविवार को इंदौर में सीएम मोहन यादव का स्वागत किया और उनसे मुलाकात भी की. पीसी शर्मा कांग्रेस में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब अचानक से उनकी सीएम से हुई मुलाकात के बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में इस बात के कयास लग रहे हैं कि कही वह भाजपा में शामिल होने तो नहीं जा रहे हैं. हालांकि अब तक स्पष्ट तौर पर पीसी शर्मा की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ेंः कौन होगा मध्य प्रदेश का BJP अध्यक्ष? ये नाम रेस में आगे, फिर दिखेगा सवर्ण दांव ?
बता दें कि दोनों नेताओं की मुलाकात से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह पोस्टर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने की है, जो खुद भी कभी कांग्रेस में शामिल रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा 'खबर अंदरखाने से, दिग्विजय सिंह जी के बेहद करीबी , कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा जी ने आज इंदौर विमानतल पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से मुलाकात कर उनका स्वागत किया.' उनकी इसी पोस्ट से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ है.
भोपाल में कांग्रेस के सीनियर नेता हैं पीसी शर्मा
बता दें कि पीसी शर्मा राजधानी भोपाल में कांग्रेस के सीनियर नेता हैं, भोपाल नगर निगम में पार्षद से राजनीति की शुरुआत करने वाले पीसी शर्मा कई अहम पदों पर रह चुके हैं. वह दो बार कांग्रेस के टिकट पर भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक भी चुने जा चुके हैं. 2018 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें कमलनाथ सरकार में मंत्री बनाया गया था. वह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं. हालांकि सीएम मोहन यादव से इंदौर एयरपोर्ट पर मुलाकात को लेकर अब तक उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ेंः MP में जिलाध्यक्षों के चयन में BJP कर सकती है नया प्रयोग, दिल्ली से भोपाल तक हलचल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!