देवेंद्र सिंह बिष्ट/अल्मोड़ा: उत्तराखंड सरकार की ग्रामीणों के लिए बनीं महत्वपूर्ण योजनाओं में एक 'आदर्श ग्राम योजना' के माध्यम से अल्मोड़ा जिले को सौगात मिलने जा रही है. योजना के तहत जिले के सभी विकासखंड से एक गांव को आदर्श ग्राम बनाने के लिए चयनित किया गया. चुने गए गांवों में कृषि, उद्यान, रेशम, पशुपालन, मछली पालन के कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा. किसानों को खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापनी की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्वांचल के 12 जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 27 की मौत, कई बुरी तरह झुलसे


मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले के 11 विकासखंडों से 11 गांवों का चयन किया गया है, जिन्हें आदर्श ग्राम बनाया जाएगा. इन गांवों में कृषि और इससे संबंधित सभी क्षेत्रों को जोड़कर गांव को सुविधा सम्पन्न बनाया जाएगा. गांवों में वन सीमा पर सोलर फेंसिंग, सिंचाई सुविधा, फॉर्मर्स मशीनरी बैंक, कलेक्शन कक्ष, शॉर्टिंग-ग्रेडिंग प्लांट, पशुपालन, मुर्गी-मछली-मधुमक्खी पालन जैसी खेती पर पर जोर दिया जाएगा.


जब हाथ में बेलचा लेकर खुद सफाई में जुटे विधायक राधा मोहनदास, भौचक्के रह गए अधिकारी


किसानों को खेती से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी साथ ही कृषि उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था भी की जाएगी. कृषि के लिहाज से गांव को विकसित करने की इस मुहिम में योग्य लोगों की मदद भी ली जाएगी. साथ ही इन गांवों में कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाएंगे जहां जीबी पंत संस्थान के वैज्ञानिक किसानों को खेती के संबंध में जरूरी सलाह देंगे. 


WATCH LIVE TV